Homeविज्ञान/तकनीकDell ने भारत में लॉन्च किया नया लैपटॉप, मिलेगी 4K स्क्रीन, जाने...

Dell ने भारत में लॉन्च किया नया लैपटॉप, मिलेगी 4K स्क्रीन, जाने कीमत और फीचर

Dell ने भारतीय बाजार में अपने नए लैपटॉप Dell XPS 13 Plus 9320 को लॉन्च कर दिया है। Dell XPS 13 Plus 9320 के साथ इनफिनिटी एज डिस्प्ले दी गई है। डेल के इस लैपटॉप में इंटेल 12th जेन 28W प्रोसेसर है जिसके साथ एक्सप्रेस चार्ज, आई सेफ टेक्नोलॉजी और पहले के मुकाबले बेहतर स्पीकर मिलेगा। बता दें कि डेल ने इस लैपटॉप को पहली बार CES 2022 में लॉन्च किया था।

Dell XPS 13 Plus 9320 की स्पेसिफिकेशन

Dell XPS 13 Plus 9320 में 13 इंच की फोर साइडेड इनफिनिटी एज अल्ट्रा एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसके साथ 4के रिजॉल्यूशन मिलता है। इस लैपटॉप में 12th Gen Intel Core 28W प्रोसेसर मिलता है।

यह भी पढ़ें : Redmi K50i 5G भारत में आज होगा लॉन्च, 64MP कैमरा, जाने कहाँ होगी सेल

लैपटॉप में कैपेसिटिव टच के साथ जीरो लैक्टिक कीबोर्ड और ग्लास टचपैड भी मिलता है। इस लैपटॉप में चार स्पीकर भी हैं और दावा है कि एक घंटे से कम में ही बैटरी 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। 

Dell XPS 13 Plus 9320 की कीमत

डेल XPS 13 Plus 9320 की कीमत 1,59,990 रुपये है। यह कीमत ADL-P Ci5-1240P 12 कोर के साथ 16 जीबी रैरम और 512 जीबी मॉडल की है, वहीं ADL-P Ci7-1260P 12 कोर, 16 जीबी रैम के साथ 1 टीबी स्टोरेज की कीमत 1,79,990 रुपये है। डेल के इस लैपटॉप की बिक्री 23 जुलाई से अमेजन और कंपनी की वेबसाइट से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें : Vivo का अफोर्डेबल स्मार्टफोन Vivo T1x आज होगा भारत में लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना