HomeहरदोईHardoi Accident: तेज रफ़्तार बाइक बेकाबू होकर खड़े ट्रक में घुसी, 2...

Hardoi Accident: तेज रफ़्तार बाइक बेकाबू होकर खड़े ट्रक में घुसी, 2 दोस्तों की मौके पर मौत

हरदोई: बिलग्राम थाना क्षेत्र के कटरा-बिल्हौर हाईवे पर रोशन पुर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

सड़क हादसा शनिवार देर रात का है। बघौली थाना क्षेत्र के गोपार गांव निवासी 28 वर्षीय आकाश व साथी बघौली निवासी 30 वर्षीय सूरज गुप्ता एक ही बाइक से बिलग्राम से अपने घर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में बिलग्राम थाना क्षेत्र के रोशन पुर गांव के पास सड़क के किनारे खड़े खराब ट्रक में पीछे से बेकाबू बाइक जा टकराई।

टक्कर देखकर आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों को ट्रक के नीचे से बाहर खींचा और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है दोनों साथी सीसीटीवी कैमरे के मकैनिक थे।



उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें