Homeहरदोईहरदोई: बैंक कैशियर की पत्नी से दिनदहाड़े हुई चैन स्नैचिंग, बाइकर्स गैंग...

हरदोई: बैंक कैशियर की पत्नी से दिनदहाड़े हुई चैन स्नैचिंग, बाइकर्स गैंग का कारनामा

हरदोई: हरदोई के आवास विकास कालोनी में बैंक कर्मचारी की पत्नी के साथ दिनदहाड़े हुई चैन स्नैचिंग की घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस ने सनसनीखेज़ वारदात को अंजाम देने वाले गैंग की धरपकड़ के लिए सिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि आवास विकास कालोनी के B-216 में रहने वाले वेदप्रकाश पाण्डेय बैंक कैशियर है। शनिवार की दोपहर उनकी पत्नी कल्पना पाण्डेय किसी घरेलू काम से घर से निकल कर जैसे ही कालोनी की मोड़ पर पहुंचीं,तभी लखनऊ चुंगी की तरफ से आई काले रंग की बाइक पर सवार दो युवक उनके गले में पड़ी सोने की चैन खींच कर सिनेमा चौराहे की तरफ भाग निकले।

कल्पना पाण्डेय के शोर मचाने पर कुछ लोगों ने चैन स्नैचिंग करने वालों का पीछा भी किया, लेकिन किसी के हाथ नहीं लगे। इस बारे में कल्पना पाण्डेय का कहना है कि बाइक में नंबर प्लेट नहीं थी,उस पर पीछे बैठे युवक ने क्रीम स्वेटर पहन रखा था, मफलर से उसका मुंह ढका हुआ था।

इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने कल्पना और वहां आस-पास के लोगों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने चैन स्नैचिंग करने वालों की धरपकड़ के लिए ज़बरदस्त घेराबंदी की है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना