HomeहरदोईHardoi: दरोगा ने भाजयुमो के मंडल नगर अध्यक्ष को पीटकर हवालात में...

Hardoi: दरोगा ने भाजयुमो के मंडल नगर अध्यक्ष को पीटकर हवालात में किया बंद, एसपी ने दरोगा को किया लाइन हाजिर

हरदोई: शाहाबाद में भाजयुमो के मंडल नगर अध्यक्ष दौलतराम को एक दरोगा ने मार पीटकर हावालात में बंद कर दिया। दरोगा की इस हरकत पर साथी कार्यकताओं में नाराजगी है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मामले की शिकायत एसपी से की है। एसपी राजेश द्विवेदी ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात भाजपा नेता भूमि संबंधी विवाद में पार्टी कार्यकर्ता की बहन के साथ हुई अभद्रता के संबंध में कोतवाली में प्रार्थना पत्र देने गए थे। आरोप है कि बातचीत के दौरान दरोगा रामलाल सोनकर उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दौलतराम की जमकर पिटाई कर दी। दरोगा जी यहीं नहीं रूके, मारपीट कर उन्हें हवालात में भी बंद कर दिया।

मामले की जानकारी होने पर भाजपाइयों ने कोतवाली पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया और उच्चाधिकारियों व पार्टी जिलाध्यक्ष सहित शीर्ष नेताओं को पुलिस के रवैये की जानकारी देते हुए दरोगा पर कार्रवाई की मांग की। शीर्ष नेताओं के सख्त रवैये के चलते पुलिस ने मंडल अध्यक्ष को रात में ही छोड़ दिया।

वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने कहा है कि मामले की जांच कराई जा रही है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना