हरदोई: शाहाबाद में भाजयुमो के मंडल नगर अध्यक्ष दौलतराम को एक दरोगा ने मार पीटकर हावालात में बंद कर दिया। दरोगा की इस हरकत पर साथी कार्यकताओं में नाराजगी है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मामले की शिकायत एसपी से की है। एसपी राजेश द्विवेदी ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात भाजपा नेता भूमि संबंधी विवाद में पार्टी कार्यकर्ता की बहन के साथ हुई अभद्रता के संबंध में कोतवाली में प्रार्थना पत्र देने गए थे। आरोप है कि बातचीत के दौरान दरोगा रामलाल सोनकर उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दौलतराम की जमकर पिटाई कर दी। दरोगा जी यहीं नहीं रूके, मारपीट कर उन्हें हवालात में भी बंद कर दिया।
- यह भी पढ़े:
- नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जीवन परिचय (Biography of Netaji Subhash Chandra Bose
- हरदोई में मनाया गया भारत माता पूजन कार्यक्रम, भारत माता की जय के जयकारे से गूँज उठा प्रांगण
मामले की जानकारी होने पर भाजपाइयों ने कोतवाली पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया और उच्चाधिकारियों व पार्टी जिलाध्यक्ष सहित शीर्ष नेताओं को पुलिस के रवैये की जानकारी देते हुए दरोगा पर कार्रवाई की मांग की। शीर्ष नेताओं के सख्त रवैये के चलते पुलिस ने मंडल अध्यक्ष को रात में ही छोड़ दिया।
वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने कहा है कि मामले की जांच कराई जा रही है।
- यह भी पढ़ें:
- इतिहास बन गया मुगल गार्डन! मुगल गार्डन बन गया अमृत उद्यान, 31 जनवरी से कैसे करेंगे ‘अमृत उद्यान’ की सैर?
- Hardoi News: स्लीपर बस ने बाइक को मारी टक्कर, 2 मौसेरे भाइयों की हुई मौत
- Hardoi News: तिलक समारोह के बीच शातिर चोरों ने हाथ किया साफ, जेवर-नकदी समेत लाखों की चोरी