Home हरदोई Hardoi: दरोगा ने भाजयुमो के मंडल नगर अध्यक्ष को पीटकर हवालात में...

Hardoi: दरोगा ने भाजयुमो के मंडल नगर अध्यक्ष को पीटकर हवालात में किया बंद, एसपी ने दरोगा को किया लाइन हाजिर

हरदोई: शाहाबाद में भाजयुमो के मंडल नगर अध्यक्ष दौलतराम को एक दरोगा ने मार पीटकर हावालात में बंद कर दिया। दरोगा की इस हरकत पर साथी कार्यकताओं में नाराजगी है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मामले की शिकायत एसपी से की है। एसपी राजेश द्विवेदी ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात भाजपा नेता भूमि संबंधी विवाद में पार्टी कार्यकर्ता की बहन के साथ हुई अभद्रता के संबंध में कोतवाली में प्रार्थना पत्र देने गए थे। आरोप है कि बातचीत के दौरान दरोगा रामलाल सोनकर उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दौलतराम की जमकर पिटाई कर दी। दरोगा जी यहीं नहीं रूके, मारपीट कर उन्हें हवालात में भी बंद कर दिया।

मामले की जानकारी होने पर भाजपाइयों ने कोतवाली पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया और उच्चाधिकारियों व पार्टी जिलाध्यक्ष सहित शीर्ष नेताओं को पुलिस के रवैये की जानकारी देते हुए दरोगा पर कार्रवाई की मांग की। शीर्ष नेताओं के सख्त रवैये के चलते पुलिस ने मंडल अध्यक्ष को रात में ही छोड़ दिया।

वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने कहा है कि मामले की जांच कराई जा रही है।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।