Home हरदोई Hardoi News: तिलक समारोह के बीच शातिर चोरों ने हाथ किया साफ,...

Hardoi News: तिलक समारोह के बीच शातिर चोरों ने हाथ किया साफ, जेवर-नकदी समेत लाखों की चोरी

हरदोई/HDI Bharat: हरदोई के टड़ियावा थाना इलाके में तिलक समारोह के बीच शातिर चोरों ने एक मकान में हाथ साफ कर दिया. चोरों ने ताले को तोड़कर 10 हजार की नकदी और लाखों के जेवर पार कर दिए। इस बीच गांव के दो युवकों को मकान से निकलते देख उन्हीं पर चोरी का आरोप लगाया जा रहा है।

बुधवार की रात को टड़ियावा थाना इलाके में खजुरिया पुरवा मजरा अलीशाबाद निवासी मुंशीलाल का परिवार घर के सामने हो रहे तिलक समारोह में शामिल होने गया था। इसी बीच चोरों ने मुंशीलाल के मकान का ताला तोड़ कर 10 हजार की नकदी और सोने के झाले, कमर बिछुआ व हथफूल चोरी कर लिया।

मुंशीलाल की पत्नी विमला देवी ने तहरीर में बताया कि शाम को उसके घर वाले तिलक में गए थे। उसी बीच उसकी बहू वहां से खाना लेकर घर आ रही थी तभी उसने देखा कि गांव के ही दो चोरों उसके घर से निकल रहे हैं। उन्हें देख कर बहू ने शोर किया तो दोनों गालीगलौज कर धमकी देते हुए भाग गए।

विमला का आरोप है कि उन्हीं दोनों ने उसके घर का ताला तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया है। कोतवाल नित्यानंद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है एक युवक को पकड़कर लाया गया है।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।