HomeहरदोईHardoi News: तिलक समारोह के बीच शातिर चोरों ने हाथ किया साफ,...

Hardoi News: तिलक समारोह के बीच शातिर चोरों ने हाथ किया साफ, जेवर-नकदी समेत लाखों की चोरी

हरदोई/HDI Bharat: हरदोई के टड़ियावा थाना इलाके में तिलक समारोह के बीच शातिर चोरों ने एक मकान में हाथ साफ कर दिया. चोरों ने ताले को तोड़कर 10 हजार की नकदी और लाखों के जेवर पार कर दिए। इस बीच गांव के दो युवकों को मकान से निकलते देख उन्हीं पर चोरी का आरोप लगाया जा रहा है।

बुधवार की रात को टड़ियावा थाना इलाके में खजुरिया पुरवा मजरा अलीशाबाद निवासी मुंशीलाल का परिवार घर के सामने हो रहे तिलक समारोह में शामिल होने गया था। इसी बीच चोरों ने मुंशीलाल के मकान का ताला तोड़ कर 10 हजार की नकदी और सोने के झाले, कमर बिछुआ व हथफूल चोरी कर लिया।

मुंशीलाल की पत्नी विमला देवी ने तहरीर में बताया कि शाम को उसके घर वाले तिलक में गए थे। उसी बीच उसकी बहू वहां से खाना लेकर घर आ रही थी तभी उसने देखा कि गांव के ही दो चोरों उसके घर से निकल रहे हैं। उन्हें देख कर बहू ने शोर किया तो दोनों गालीगलौज कर धमकी देते हुए भाग गए।

विमला का आरोप है कि उन्हीं दोनों ने उसके घर का ताला तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया है। कोतवाल नित्यानंद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है एक युवक को पकड़कर लाया गया है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना