HomeहरदोईHardoi: 2 साल में भी पूरा न हो सका रेलवे ओवरब्रिज, काम...

Hardoi: 2 साल में भी पूरा न हो सका रेलवे ओवरब्रिज, काम की धीमी गति पर नाराज हुए डीएम

हरदोई: जनपद में शाहाबाद आंझी रेलवे क्रासिंग पर पिछले दो सालों से बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो सका है। जब इसका शिलान्यास किया गया था तब ब्रिज का निर्माण एक साल में पूरा होने की बात कही गई थी.

रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण पूरा न होने की वजह से करीब 25 हजार लोग रोजाना जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। शिकायत होने पर शुक्रवार को जिलाधिकारी एमपी सिंह ने रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया और काम की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की।

मिली जानकारी के अनुसार सेतु निगम ने अपना काम तो पूरा कर लिया है, लेकिन रेलवे लाइन के ऊपर बनने वाला ब्रिज का काम शुरू नहीं हो सका है। इस वजह से आरओबी का काम बीच में लटका हुआ है। इस रेलवे क्रासिंग से रोजाना टोडरपुर, पिहानी, शाहाबाद के लोग इस रेलवे क्रासिंग से निकलते हैं। आंझी रेलवे क्रांसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जून 2021 से शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो सका है।

निर्माणाधीन ओवरव्रिज के पास गन्ने की सीजन में ज्यादा दिक्कत होती है. डीएम ने बताया कि वह जानकारी कर रहे है निर्माण कार्य कब तक पूरा किया जाना था और किन कारणों से कार्य गति धीमी है। निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा।

45.39 करोड़ की लागत से बन रहा है रेलवे ओवरब्रिज

सेतु निगम के क्वालिटी इंजीनियर मनोज कुमार ने बताया कि आंझी रेलवे क्रासिंग पर बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज की कुल लागत 45 करोड़ 39 लाख 39 हजार है। इसमें 12 करोड़ चार लाख 66 हजार की धनराशि से रेलवे को कार्य करना था, लेकिन रेलवे की लापरवाही के चलते ओवरब्रिज का निर्माण समय से पूरा नहीं हो सका हैं।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना