Home हरदोई Hardoi: 2 साल में भी पूरा न हो सका रेलवे ओवरब्रिज, काम...

Hardoi: 2 साल में भी पूरा न हो सका रेलवे ओवरब्रिज, काम की धीमी गति पर नाराज हुए डीएम

हरदोई: जनपद में शाहाबाद आंझी रेलवे क्रासिंग पर पिछले दो सालों से बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो सका है। जब इसका शिलान्यास किया गया था तब ब्रिज का निर्माण एक साल में पूरा होने की बात कही गई थी.

रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण पूरा न होने की वजह से करीब 25 हजार लोग रोजाना जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। शिकायत होने पर शुक्रवार को जिलाधिकारी एमपी सिंह ने रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया और काम की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की।

मिली जानकारी के अनुसार सेतु निगम ने अपना काम तो पूरा कर लिया है, लेकिन रेलवे लाइन के ऊपर बनने वाला ब्रिज का काम शुरू नहीं हो सका है। इस वजह से आरओबी का काम बीच में लटका हुआ है। इस रेलवे क्रासिंग से रोजाना टोडरपुर, पिहानी, शाहाबाद के लोग इस रेलवे क्रासिंग से निकलते हैं। आंझी रेलवे क्रांसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जून 2021 से शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो सका है।

निर्माणाधीन ओवरव्रिज के पास गन्ने की सीजन में ज्यादा दिक्कत होती है. डीएम ने बताया कि वह जानकारी कर रहे है निर्माण कार्य कब तक पूरा किया जाना था और किन कारणों से कार्य गति धीमी है। निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा।

45.39 करोड़ की लागत से बन रहा है रेलवे ओवरब्रिज

सेतु निगम के क्वालिटी इंजीनियर मनोज कुमार ने बताया कि आंझी रेलवे क्रासिंग पर बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज की कुल लागत 45 करोड़ 39 लाख 39 हजार है। इसमें 12 करोड़ चार लाख 66 हजार की धनराशि से रेलवे को कार्य करना था, लेकिन रेलवे की लापरवाही के चलते ओवरब्रिज का निर्माण समय से पूरा नहीं हो सका हैं।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर ही हुई मौत

हरदोई: पिहानी मार्ग पर कुइयां-पुरेला गांव के बीच में ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं हादसे...

दोहरे हत्याकांड में 5 आरोपित गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में घायल

Hardoi: मझिला में बुधवार को पूर्व प्रधान के पुत्र और प्रधान के भतीजे की सनसनीखेज हत्याकांड में पांच आरोपित शनिवार को पुलिस...

आशुलिपिक पद हेतु करे आवेदन, जाने कहाँ से मिलेंगे आवेदन पत्र

Hardoi: स्थाई लोक अदालत मे रिक्त आशुलिपिक के पद के लिए आवेदन माँगा गया है. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई मा0...

उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहा हैः-जेपीएस राठौर

हरदोई/HDI Bharat: उत्तर प्रदेश सरकार के सुशासन, विकास एवं रोजगार के सफलता पूर्वक छः वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में...