Home हरदोई हरदोई: जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय घमोईया एवं आंगन बाड़ी केन्द्र का किया...

हरदोई: जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय घमोईया एवं आंगन बाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने प्राथमिक विद्यालय घमोईया एवं आंगन बाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी सहायिका तथा समूह की महिलाओं को निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर आने वाले 3 से 6 वर्ष के बच्चों, धात्री तथा गर्भवती महिलाओं को निर्धारित मात्रा में प्रत्येक माह पोषण आहार का वितरण करें और केन्द्र पर पंजीकृत बच्चों में से कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करायें।

Rojgar alert Banner

जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित महिलाओं से पोषाहार वितरण की जानकारी ली तथा कहा कि शासन द्वारा 3 से 6 वर्ष के बच्चों, धात्री एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण हेतु प्रत्येक माह दलिया, दाल एवं रिफाइड उपलब्ध कराया जा रहा है, इसलिए अपने बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें।

इसके उपरान्त विद्यालय के क्लास में जाकर जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता परखने हेतु बच्चों से देश राष्टपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का नाम पूछे तथा पहाड़ा आदि भी सुना, जिसका कुछ बच्चे ठीक से जवाब नहीं दे सके, इस पर जिलाधिकारी प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से कहा कि बच्चों में ज्ञान बढ़ाने हेतु गुणवत्ता परक शिक्षा दें।

विद्यालय की साफ-सफाई आदि की जिलाधिकारी ने प्रशंसा की तथा प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि जिन अभिभावकों ने अभी तक बच्चों की ड्रेस नहीं ली उनके सम्पर्क कर बच्चों की डेªस दिलवायें और सर्दी में सभी बच्चे स्वीटर पहन कर अवश्य आयें। जिलाधिकारी ने बच्चों से दोपहर भोजन की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...