Homeहरदोईहरदोई: जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय घमोईया एवं आंगन बाड़ी केन्द्र का किया...

हरदोई: जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय घमोईया एवं आंगन बाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने प्राथमिक विद्यालय घमोईया एवं आंगन बाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी सहायिका तथा समूह की महिलाओं को निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर आने वाले 3 से 6 वर्ष के बच्चों, धात्री तथा गर्भवती महिलाओं को निर्धारित मात्रा में प्रत्येक माह पोषण आहार का वितरण करें और केन्द्र पर पंजीकृत बच्चों में से कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करायें।

Rojgar alert Banner

जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित महिलाओं से पोषाहार वितरण की जानकारी ली तथा कहा कि शासन द्वारा 3 से 6 वर्ष के बच्चों, धात्री एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण हेतु प्रत्येक माह दलिया, दाल एवं रिफाइड उपलब्ध कराया जा रहा है, इसलिए अपने बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें।

इसके उपरान्त विद्यालय के क्लास में जाकर जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता परखने हेतु बच्चों से देश राष्टपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का नाम पूछे तथा पहाड़ा आदि भी सुना, जिसका कुछ बच्चे ठीक से जवाब नहीं दे सके, इस पर जिलाधिकारी प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से कहा कि बच्चों में ज्ञान बढ़ाने हेतु गुणवत्ता परक शिक्षा दें।

विद्यालय की साफ-सफाई आदि की जिलाधिकारी ने प्रशंसा की तथा प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि जिन अभिभावकों ने अभी तक बच्चों की ड्रेस नहीं ली उनके सम्पर्क कर बच्चों की डेªस दिलवायें और सर्दी में सभी बच्चे स्वीटर पहन कर अवश्य आयें। जिलाधिकारी ने बच्चों से दोपहर भोजन की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना