गौहर खान ने अपने फैंस के साथ ऐसी गुड न्यूज शेयर की है जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं। एक्ट्रेस गौहर खान ने बताया कि वह मां बनने वाली हैं। उन्होंने इस गुड न्यूज को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के साथ शेयर किया। वीडियो में दोनों एक कार्टून के फॉर्म में नजर आ रहे हैं। दोनों बाइक पर सवार दिख रहे हैं और लिखा होता है जब जी की मुलाकात जेड से हुई तो हम 1 से 2 हुए और अब हम 3 होने वाले हैं।
इस दौरान फिर उनकी बाइक के साथ एक साइड वाली सीट और जुड़ जाती है जिसमें टेडी बियर नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर गौहर ने लिखा, ‘आपके प्यार और आर्शीवाद की जरूरत है।’ गौहर के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स के भी खूब रिएक्शन्स आ रहे हैं। सभी दोनों को बधाई दे रहे हैं और आने वाले बेबी के लिए प्यार भेज रहे हैं।
गौहर खान के पोस्ट किए इस वीडियो का एनिमेशन बड़ा ही शानदार और मजेदार है. कार्टून वेरिएशन के लिए एक्ट्रेस अपने पति के साथ बाइक पर बैठी हैं. इस बीच लिखा हुआ आता है- एक से बने दो, जब जैद से मिली गौहर. इसके बाद बाइक में एक कैरियर जुड़ जाता है, जिसमें एक टेडी और कुछ खिलौने होते हैं. टेक्सट में लिखा आता है- और अब ये एडवेंचर कन्टीन्यू हो रहा है और हम जल्दी ही तीन बनने वाले हैं. गौहर और जैद प्लस वन. इस सफर में हमें आप सबकी दुआओं की सख्त जरूरत है.
गौहर खान को फैंस ने दी दुआएं
गौहर खान के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक्ट्रेस गौहर खान की दी खुशखबरी से लोग एक्साइटेड हो गए हैं. हर कोई उन्हें बधाई संदेश दे रहा है. गौहर के पोस्ट पर उनके सेलेब्रिटी दोस्तों ने भी कमेंट कर दुआएं दी. उन्होंने लिखा- आमीन, आप दोनों की जोड़ी बनी रहे और घर में जल्दी ही किलकारियां गूंजे. किश्वर मर्चेंट ने लिखा- मुझे पता था, मैं तुम्हारे पिछले सभी पोस्ट देख रही थी. बहुत खुश हूं तुम लोगों के लिए. लोग भी उन्हें भर भर के दुआएं दे रहे हैं. यूजर्स ने लिखा- किसी की नजर ना लगे. गौहर खान 39 साल की हैं और उन्होंने जैद दरबार से 2020 में शादी की थी.
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi News: 10-10 हजार के इनामी दो फरार शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Hardoi News : जेसीबी से टकराई स्कूल वैन, चालक सहित 9 बच्चे घायल
- Hardoi News: 21 शिक्षकों को नोटिस, जाने क्या है मामला?
- लखनऊ: 1.75 करोड़ की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी