HomeहरदोईHardoi News: सड़क हादसे में दूल्हे के चाचा समेत 2 की मौत

Hardoi News: सड़क हादसे में दूल्हे के चाचा समेत 2 की मौत

Hardoi News: पिहानी में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब बारात में शामिल होने जा रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में दूल्हे के चाचा समेत दोनों की मौत हो गई।

घटना शुक्रवार रात की है। कल्याणी गांव के अमन की बारात मदरवां के बिरमाखेड़ा गई थी। अमन के रिश्ते के चाचा सर्वेंद्र सक्सेना (25) अपने साथी श्यामा कुमार (30) के साथ बाइक से निकले थे। रात करीब 10 बजे जब वे पिहानी-हरदोई मार्ग पर दिलशाद धर्मकांटा के पास पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि सर्वेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्यामा कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल श्यामा कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कोतवाल विद्या सागर पाल ने बताया कि मृतकों की पहचान उनके पास मिले मोबाइल फोन के जरिए की गई। सर्वेंद्र पेशे से डाला चालक थे और चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे, जबकि श्यामा कुमार मजदूरी करते थे और छह भाइयों में पांचवें स्थान पर थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना