HomeहरदोईHardoi News: पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार

Hardoi News: पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार

Hardoi News: हरदोई जनपद में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी हरियावां के नेतृत्व में थाना टड़ियावां व स्वाट, एसओजी व सर्विलांस टीम ने 2 शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 तमंचे, 5 कारतूस, 1 पिकअप डाला एवं मवेशियों को बरामद हुए है।

जनपद में हो रही चोरियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु एसपी केशव चन्द गोस्वामी द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना टड़ियावां व स्वाट, एसओजी व सर्विलांस टीम को 16 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर चोर जो भैंसों की चोरी करते है, चोरी की घटना को अंजाम देकर ग्राम वहदग्राम गुरदयालपुरवा मजरा जपरा के बबूल के जंगल में मौजूद है, इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गयी।

बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग की. पुलिस की जबाबी फायरिंग में रतिपाल पुत्र ऋषिपाल (47) निवासी ग्राम ठुकरी, थाना मदनापुर, जनपद शाहजहाँपुर और सद्दाम पुत्र बाबू अली (26) निवासी ग्राम गुलाबपुरवा थाना मंझिला, जनपद हरदोई घायल हो गए।

इसके साथ ही उसके एक अन्य साथी ताहिर पुत्र युनुस (38) निवासी मो० कुरमुली कस्बा व थाना पिहानी हरदोई को गिरफ्तार किया। ताहिर रतिपाल व सद्दाम द्वारा चोरी की गयी मवेशियों को खरीदता था. 02 चोर मौका पाकर फरार हो गए ।

गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर, 03 जिंदा और दो खोखा कारतूस, 01 पिकअप चोरी की घटना में प्रयुक्त व मवेशियों को बरामद किया गया है. इस मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी नंद कुमार तिवारी, कांस्टेबल अतुल कुमार व कांस्टेबल ओमप्रकाश भी घायल हो गए, घायल अभियुक्तों व पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए सीएचसी टड़ियावां ले जाया गया है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना