Hardoi News: हरदोई जनपद के बिलग्राम थाना क्षेत्र में सामूहिक मारपीट और जातिसूचक टिप्पणी के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। घटना की शिकायत वादी दाताराम पुत्र विद्दा निवासी ग्राम डाभा द्वारा 15/16 अप्रैल 2025 की रात को दर्ज कराई गई थी।
वादी के अनुसार, ग्राम डाभा में 11 नामजद व 4 अज्ञात आरोपियों ने वादी व उसके परिजनों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिसमें पीड़ित पक्ष के लोग घायल हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बिलग्राम में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 191(2), 191(3), 333, 109(1), 115(2), 352, 351(3), 118(1) बीएनएस और एससी/एसटी एक्ट की धाराएं 3(1)ध, 3(2)va के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
बिलग्राम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों राजीव कुमार पुत्र रघुराम, मुन्ना सिंह पुत्र रघुराम, अतुल सिंह पुत्र रघुराम, घनश्याम पुत्र श्रीकृष्ण निवासी ग्राम डाभा को हिरासत में लिया है।
शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में वैधानिक कार्रवाई तेजी से प्रगति पर है।
इस कार्रवाई में थाना बिलग्राम की पुलिस टीम सक्रिय रही, जिसमें प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अजय तोमर, कांस्टेबल रिजवान, कांस्टेबल अंशुमान सैनी शामिल रहे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी और दोषियों को जल्द न्यायिक प्रक्रिया के तहत सज़ा दिलाई जाएगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में एसपी की कड़ी कार्रवाई, मल्लावां थाने के..
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन