Hardoi News: हरदोई जिले के माधोगंज स्थित रुइया गढ़ी में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा नरपत सिंह के विजय दिवस समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने 650 करोड़ रुपये की लागत से 729 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री योगी ने वक्फ की जमीनों को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब इन जमीनों पर किसी का अवैध कब्जा नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि जिन जमीनों पर अब तक लूट मची थी, उन्हें सरकार वापस लेगी और उन पर अस्पताल, गरीबों के लिए मकान, स्कूल, विश्वविद्यालय और ऊंची इमारतें बनाई जाएंगी। इसके साथ ही निवेश को बढ़ावा देने के लिए लैंड बैंक भी तैयार किया जाएगा।
बंगाल हिंसा पर सीएम योगी का निशाना
पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में भड़की हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, “लातों के भूत बातों से नहीं मानते। दंगाइयों का इलाज सिर्फ डंडा है।” बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे दंगाइयों को “शांतिदूत” बताकर खुलेआम छूट दे रही हैं, जबकि सपा और कांग्रेस भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं।
विपक्ष पर हमला: “गुर्गे खाली हो जाएंगे, इसी से घबरा गए हैं”
योगी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन दलों को इस बात की चिंता सता रही है कि अब उनके गुर्गों की दुकान बंद होने वाली है। पहले यही लोग जनता को लूटते थे और अराजकता फैलाते थे। उन्होंने कहा कि अब कानून का राज है और संविधान के आदर्शों पर चलते हुए हम विकास की राह पर आगे बढ़ रहे हैं।
“भारत की धरती पर बोझ हैं कुछ लोग”
सीएम योगी ने मुर्शिदाबाद मामले का जिक्र करते हुए कहा कि अगर किसी को बांग्लादेश इतना ही अच्छा लगता है तो वह वहीं चला जाए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अब भारत की भूमि पर बोझ बन चुके हैं और ऐसे लोगों को सबक सिखाने का समय आ गया है।
हरदोई को मिलेगी नई पहचान
हरदोई की प्रगति पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि जिले में मेडिकल कॉलेज तैयार हो चुका है और जल्द ही नर्सिंग कॉलेज भी शुरू होगा। इसके अलावा गंगा एक्सप्रेसवे हरदोई से होकर गुजरेगा, जिससे दिल्ली और प्रयागराज की दूरी घटेगी। पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क की स्थापना से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और यहां के हुनर को देश और दुनिया में पहचान मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश के लोग रोज़गार की तलाश में बाहर नहीं जाएंगे, बल्कि दूसरे राज्यों के लोग यहां आकर काम करेंगे। डबल इंजन की सरकार न सिर्फ विकास को गति देती है, बल्कि देश की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान भी करती है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में एसपी की कड़ी कार्रवाई, मल्लावां थाने के..
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन