HomeहरदोईHardoi News: चलती बाइक बनी आग का गोला, मोटरसाइकिल सवारों ने कूदकर...

Hardoi News: चलती बाइक बनी आग का गोला, मोटरसाइकिल सवारों ने कूदकर बचाई अपनी जान

मल्लावां/हरदोई। कासिमपुर थाना क्षेत्र क्षेत्र में सोमवार दोपहर राघौपुर मार्ग पर चलती बाइक आग के गोले में बदल गई। बाइक सवारों ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। राहगीरों ने जब तक आग बुझाई तब तक मोटरसाइकिल पूरी तरह जल चुकी थी। बताया जा रहा है शार्ट सर्किट होने से मोटरसाइकिल में आग लगी है।

यह भी पढ़ें : Hardoi News: अल्लीपुर महाविद्यालय के बी0एड0 के विद्यार्थियों ने रचा कीर्तिमान

कासिमपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज निवासी राजपाल सोमवार सुबह अपने दोस्त मिश्रीलाल के साथ मोटरसाइकिल से मल्लावां स्थित सुनासीर नाथ मंदिर जा रहा था। राघौपुर मार्ग पर अचानक चलती मोटरसाइकिल में आग लग गई। दोनों ने मोटरसाइकिल से उतरकर अपनी जान बचाई।

स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल में आग लगी देख गीले बोरे और पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जब तक आग बुझी बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। मोटरसाइकिल चालक राजपाल ने शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है। वही कोतवाल डीपी सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल में आग लगने का कारण का अभी पता नहीं चल सका है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

एंटरटेनमेंट न्यूज़