Hardoi News: विगत दिवस देर रात्रि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह मध्य रात्रि में नगर की सड़कों पर निकले। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर निर्धन लोगों को कम्बल बांटे। जिलाधिकारी को कम्बल बांटते देख राहगीर व आस पास के लोग भौचक रह गए।
कम्बल पाकर जरुरतमंद लोग काफ़ी ख़ुश नजर आये। उन्होंने शासन व प्रशासन को दुवाएं दी। जाड़ा बढ़ने के बाद जिलाधिकारी के रात में औचक रूप से नगर क्षेत्र में निकलने से प्रशासन की सक्रियता बढ़ी है। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर अलाव आदि की व्यवस्थाएं देखी।
सड़कों पर सो रहे लोगों को उन्होंने रैन बसेरों में भेजा। उन्होंने सम्बंधित को निर्देश दिए कि नगर में लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए सभी उपाय सुनिश्चित किये जाएं। रेलवे स्टेशन के बाहर एक हाल में रैन बसेरा बनवाया जाये जिससे लोगों को प्लेटफार्म पर खुले में न सोना पड़े।
एआरएम रोडवेज को निर्देश दिए कि बस अड्डे पर सोने वाले लोगों को पास में बने रैन बसेरे में भेजा जाये। कम्बल वितरण के दौरान तहसीलदार सदर सचिन्द्र शुक्ला भी मौजूद रहे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: महिला थानेदार को एसपी ने किया सस्पेंड, जाने पूरा मामला
- Hardoi News: पिहानी में श्रीराम बारात में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार