होमहरदोईHardoi News: नहर विभाग के जेई के खिलाफ गरजे किसान, फर्जी भुगतान...

Hardoi News: नहर विभाग के जेई के खिलाफ गरजे किसान, फर्जी भुगतान का लगाया आरोप

पिहानी/हरदोई: परगना पंडरवा में आज पांचवे दिन भी भारतीय किसान यूनियन का धरना जारी रहा. धरना स्थल पर मनरेगा मजदूरों ने नहर विभाग के जेई के विरुद्ध अपनी आवाज उठाई.

मनरेगा मजदूरों ने आरोप लगाया कि शारदा नगर के लखनऊ ब्रांच की पडरवा सेक्टर के द्वारा नहर पटरी पर सफाई व्यवस्था व झाड़ी कटाई कार्य करने वाले मजदूरों का जेई के द्वारा कार्य कराने के बाद भुगतान नहीं किया गया.मजदूरों ने कहा फर्जी तरीके से होने वाले कार्य से 15 किलोमीटर दूर के मजदूरों के खातों पर फर्जी रूप से भुगतान किया गया है. वहीं कार्य करने वाले मनरेगा मजदूरों का भुगतान न कर शोषण किया जा रहा है

यह भी पढ़ें : UP news: यूपी एटीएस ने 8 संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार

जिन मजदूरों के खातों पर भुगतान किया गया है वह भी मजदूर भी धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर जेई के विरुद्ध गजरे उन्होंने ने कहा कि मेरे खातों पर फर्जी भुगतान किया गया है

किसान नेता राहुल मिश्रा ने कहा कि नहर विभाग जेई के द्वारा गरीबों के साथ अन्याय किया गया है धरना प्रदर्शन में उक्त जेई के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की जायेगी

धरने पर बैठे किसान शंभू नाथ दीक्षित के कहा कि गांव की सड़के अति जर्जर है सफाई व्यवस्था चौपट है, आवारा गौवंश किसानो की फसलों को बर्बाद कर रहे है. उन्होंने कहा राशन वितरक के द्वारा घटतौली ,जर्जर सड़को ,आवारा गौवंश ,आंगनबाड़ी के द्वारा पोषाहार वितरण न होना ,जैसी 19 सूत्रीय मांगो को लेकर किसान भारी बरसात में धरने पर बैठे है लेकिन किसानो की कोई सुनने वाला नहीं है.

इस मौके पर राहुल मिश्रा ,अतुल दीक्षित ब्लाक अध्यक्ष पिहानी ,शिवम मिश्रा कारवां ,लाल बहादुर राठौर रामपुर , कृष्ण पाल ,तंजीम ,मुईन खान , रफ्फन खान आदि मौजूद रहे

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें