HomeहरदोईHardoi News: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया माँ महाकाली और साईं बाबा...

Hardoi News: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया माँ महाकाली और साईं बाबा का स्थापना दिवस

Hardoi News: हरदोई शहर के नुमाइश चौराहा स्थित शिव भोले मंदिर में स्थापित माँ काली एवं साईं बाबा का स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

भाजपा नेता पीके वर्मा द्वारा 24 जून वर्ष 2010 मे अपनी माता रामकली देवी और पिता राजाराम की पुण्य स्मृति मे शिव भोले मंदिर मे मां भगवती महाकाली एवं साईं बाबा की प्रतिमा की स्थापना की कराई थी जिसके बाद हर साल शिव भोले मंदिर मे माता काली एवं साईं बाबा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। 



प्रेमावती (अध्यक्ष जिला पंचायत) और पीके वर्मा (क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र अनुसूचित मोर्चा) की अगुवाई मे सभी भक्त ने देवी महाकाली एवं साईं बाबा का  श्रृंगार पूजन कर नगर मे साईं बाबा की पालकी निकाली। नगर के श्री बाबा सिद्धनाथ मंदिर बड़ा चौराहा और श्री बाबा तुरंत नाथ मंदिर छोटा चौराहा से होकर शिव भोले मंदिर नुमाइश चौराहा मे यात्रा का समापन हुआ।

यात्रा के समापन के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने शिव भोले मंदिर परिसर मे भंडारा का आयोजन कर श्रद्धालुओं के मध्य प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर भारी संख्या मे भक्त जन व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें