Hardoi News: जनपद में अवैध शस्त्र निर्माण और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बेहटा गोकुल पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त नरेन्द्र सिंह पुत्र नत्थू सिंह, निवासी ग्राम धियरई, थाना बेहटा गोकुल, को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ पकड़ा गया है।
थाना बेहटा गोकुल पुलिस ने अभियुक्त के पास से .315 बोर का एक अवैध तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया। इस मामले में थाना बेहटा गोकुल पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है और विधिक कार्रवाई जारी है।
- यह भी पढ़ें –
- रतन टाटा की जीवनी, शिक्षा, विवाह, नेटवर्थ, धर्म, परिवार
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स
गिरफ्तार नरेन्द्र सिंह एक कुख्यात अपराधी है, जो पहले से ही कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। उसके आपराधिक इतिहास में विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले शामिल हैं, जिनमें डकैती, हत्या का प्रयास, और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
हरदोई पुलिस अधीक्षक के नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के अंतर्गत अवैध हथियार रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: CDO सौम्या गुरूरानी ने कई स्कूलों का किया निरीक्षण
- Hardoi News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की बैठक
- Hardoi News: ड्यूटी में लापरवाही करना पड़ा भारी, 2 सिपाही निलंबित