HomeहरदोईHardoi News: लापरवाही के आरोप में निजी अस्पताल सील, संचालक को नोटिस...

Hardoi News: लापरवाही के आरोप में निजी अस्पताल सील, संचालक को नोटिस जारी

Hardoi News: शहर के सर्कुलर रोड स्थित शांति कुटी हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज सिंह ने सील कर दिया है। अस्पताल के संचालक को नोटिस जारी कर सात दिन के भीतर लिखित रूप से जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

मामला तब सामने आया जब 19 अक्टूबर को सुरसा थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी सुधीर वाजपेई ने अपनी पत्नी राम नंदिनी को प्रसव पीड़ा के चलते शांति कुटी अस्पताल में भर्ती कराया। सुधीर ने आरोप लगाया कि अस्पताल ने ऑपरेशन के लिए 32,000 रुपये और दो यूनिट ब्लड के लिए 12,000 रुपये वसूले, लेकिन इलाज में लापरवाही के कारण राम नंदिनी की प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राम नंदिनी के गर्भवती होने की पुष्टि की गई, और बिसरा व ब्लड सुरक्षित किया गया।



नोडल अधिकारी डॉ. मनोज सिंह ने मंगलवार को अस्पताल का दौरा कर प्रसव से संबंधित जानकारी और इलाज के अभिलेख जमा कराए। उन्होंने बताया कि संचालक के स्पष्टीकरण के बाद ही नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आशा बहू को भी मिलेगा नोटिस

इस मामले में आशा बहू पर भी लापरवाही का आरोप लगा है, जिसके चलते उसे नोटिस दी जाएगी। नोडल अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर आशा बहू के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।

माधौगंज मामले में होगी जांच

माधौगंज कसबे के एक निजी अस्पताल में एक महिला की एचआईवी रिपोर्ट गलत बताने और इलाज में देरी से गर्भस्थ शिशु की मौत का मामला भी सामने आया है। नोडल अधिकारी डॉ. मनोज सिंह ने बताया कि बुधवार को मौके पर जाकर जांच की जाएगी और इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें