हरदोई: युवक ने शादी तय होने के बाद बहाने से अपनी होने पत्नी की आपत्तिजनक फोटो ले ली। उसके बाद शादी करने के लिए अधिक दहेज की मांग करने लगा। जब युवती के पिता ने असमर्थता जताई, तो उसने आपत्तिजनक फोटो की बात कहकर शादी करने से इनकार कर दिया।
जब युवती के पिता ने दूसरी जगह शादी तय की, तो युवक ने आपत्तिजनक तस्वीरें दिखाकर उस शादी को भी तुडवा दिया। युवक नहीं रुका उसने फेसबुक का फर्जी अकाउंट बनाकर युवती की फोटो वायरल कर दी। इस बात से परेशान होकर पिता ने एसपी से गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर आरोपी युवक के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आपको बता दें यह पूरा मामला कछौना थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित युवती के पिता ने एसपी को दी गई तहरीर में बताया की उसने अपनी बेटी की शादी पड़ोस के गांव में रहने वाले एक युवक से तीन महीने पहले तय की थी। शादी तय होने के बाद युवक लड़की को बहला-फुसलाकर बाहर ले गया और उसकी आपत्तिजनक photo खींच ली।
इसके बाद वह आपत्तिजनक फोटो के नाम पर ब्लैकमेल कर अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा। उन्होंने इससे अधिक दहेज देने से मना कर दिया और अपनी बेटी की शादी दूसरी जगह तय कर दी। इसके बाद उस युवक ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर बेटी की आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
- यह भी पढ़ें :
- Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी ने दीपावली के महापर्व पर मठ में विधि विधान से पूजा की, गुरुदेव महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर भी मत्था टेका
- हरदोईः निकाय चुनाव के लिए सीडीओ आकांक्षा राना को मिली कमान, बनी प्रभारी अधिकारी