Homeहरदोईहरदोई: जनसेवा केंद्र संचालक से दिनदहाड़े 3 लाख रुपये की लूट से...

हरदोई: जनसेवा केंद्र संचालक से दिनदहाड़े 3 लाख रुपये की लूट से मचा हड़कंप

शाहाबाद/ हरदोई: जनसेवा केंद्र संचालक को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे की बटों से हमला करके उसे लहूलुहान कर दिया. और संचालक से तीन लाख रूपए छीन कर भाग निकले। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने नाकेबंदी करके बदमाशों की तलाशी शुरू कर दी है। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक राजेश त्रिवेदी भी जनसेवा केंद्र पहुंचे और पुलिस को दिशा निर्देश दिए हैं। 



यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने कहा पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) वापस लेना संसद का संकल्प

मझिला थाना क्षेत्र के हाथीपुर निवासी राहुल द्विवेदी शाहाबाद थाना क्षेत्र के आंझी स्टेशन पर जनसेवा केंद्र चलाते हैं। सुबह लगभग 10:30 बजे वह अपने घर से एक बैग में तीन लाख रूपए लेकर बाइक से जनसेवा केंद्र आ रहे थे। राहुल की बाइक जैसे ही नगला गणेश मोड़ पर पहुंची वैसे ही एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश पीछे से आए और उन्होंने तमंचे की बट से राहुल के सिर पर वार कर दिया और तीन लाख की नकदी का बैग छीनने लगे।

राहुल ने विरोध किया तो बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे से फायरिंग की। दहशत में राहुल ने अपना बैग छोड़ दिया बदमाश राहुल को लहूलुहान करके बैग लेकर फरार हो गए। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। 

सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एसके मिश्र फोर्स बल के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की नाकेबंदी के लिए पुलिस को चारों तरफ रवाना कर दिया। इधर सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक राजेश त्रिवेदी भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना करने के बाद सीएचसी पहुंचकर घायल से बातचीत की। उधर सीएचसी से घायल राहुल द्विवेदी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें