Homeहरदोईट्रेन से गिरकर युवक की मौत, हरदोई रेलवे स्टेशन के पास हुआ...

ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, हरदोई रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा

हरदोई: हरदोई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। युवक लखनऊ से पंजाब जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मेडिकल कॉलेज पहुंचे है।

मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ महानगर के थाना मौली जागरा क्षेत्र के मौली जागरा कॉलोनी रहने वाले मिहिर रतनाम 6 महीना पहले लखनऊ में नौकरी लग गई थी। पत्नी संध्या के अनुसार मिहिर ने यहां भी नौकरी छोड़ दी थी और पंजाब की एक कंपनी में ज्वाइन करने जा रहे थे।



संध्या ने बताया कि एक दिसंबर को मिहिर की जॉइनिंग थी। इसके लिए सोमवार शाम लखनऊ से सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से पंजाब जा रहे थे। हरदोई रेलवे स्टेशन के निकट अचानक वह ट्रेन से गिर गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही हरदोई रेलवे स्टेशन के जीआरपी सब इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार अपने साथियों के साथ पहुंचे। घायल अवस्था में मिहिर को मेडिकल कॉलेज ले गए, यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

शहर कोतवाल संजय पांडेय ने बताया मेडिकल कॉलेज से मिली सूचना के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें