Homeहरदोईपौराणिक माँ श्रवण देवी मंदिर का 01 करोड़ रुपये से होगा सौंदर्यीकरण

पौराणिक माँ श्रवण देवी मंदिर का 01 करोड़ रुपये से होगा सौंदर्यीकरण

हरदोई: हरदोई जिले के प्रसिद्ध पौराणिक माँ श्रवण देवी मंदिर का 01 करोड़ रुपये से सौंदर्यीकरण कराया जायेगा इसके लिए शासन ने एक करोड़ की धनराशि अवमुक्त करने के निर्देश जारी किए हैं। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के प्रयासों से सरकार ने श्रवण देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए उक्त धनराशि जारी की है ।

नगर के अधिकांश मांगलिक कार्यों से पूर्व माँ श्रवण देवी मंदिर माथा टेकना नहीं भूलते हैं। हर साल यहां पर यज्ञ का आयोजन होता है। शरद पूर्णिमा पर यज्ञ समापन के दिन खीर का प्रसाद लेने के लिए हजारों भक्त यहां पर पहुंचते हैं.

माँ श्रवण देवी मंदिर का तत्कालीन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने भी सौंदर्यीकरण कराया था, जिसमे प्रह्लाद कुंद को साफ़ कराकर उसे भव्य रूप दिया गया था। इसके अलावा समय – समय पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल द्वारा भी इस पवित्र ऐतिहासिक स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए तमाम धनराशि अवमुक्त करा कर यहां सौंदर्यीकरण कराया गया।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना