होमहरदोईपौराणिक माँ श्रवण देवी मंदिर का 01 करोड़ रुपये से होगा सौंदर्यीकरण

पौराणिक माँ श्रवण देवी मंदिर का 01 करोड़ रुपये से होगा सौंदर्यीकरण

spot_img

हरदोई: हरदोई जिले के प्रसिद्ध पौराणिक माँ श्रवण देवी मंदिर का 01 करोड़ रुपये से सौंदर्यीकरण कराया जायेगा इसके लिए शासन ने एक करोड़ की धनराशि अवमुक्त करने के निर्देश जारी किए हैं। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के प्रयासों से सरकार ने श्रवण देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए उक्त धनराशि जारी की है ।

नगर के अधिकांश मांगलिक कार्यों से पूर्व माँ श्रवण देवी मंदिर माथा टेकना नहीं भूलते हैं। हर साल यहां पर यज्ञ का आयोजन होता है। शरद पूर्णिमा पर यज्ञ समापन के दिन खीर का प्रसाद लेने के लिए हजारों भक्त यहां पर पहुंचते हैं.

माँ श्रवण देवी मंदिर का तत्कालीन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने भी सौंदर्यीकरण कराया था, जिसमे प्रह्लाद कुंद को साफ़ कराकर उसे भव्य रूप दिया गया था। इसके अलावा समय – समय पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल द्वारा भी इस पवित्र ऐतिहासिक स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए तमाम धनराशि अवमुक्त करा कर यहां सौंदर्यीकरण कराया गया।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें