हरदोई: अतरौली थाना क्षेत्र के लालपुर बंजरा गांव में बुधवार की रात ताऊ की गर्दन काटकर हत्या करने वाले भतीजे मिथुन पुत्र मुन्ना निवासी लालपुर बंजरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल (फावड़ा) भी बरामद किया है.
अभियुक्त मिथुन ने पुलिस को बताया मृतक उमाशंकर रिश्ते में उसके ताऊ लगते थे तथा आपसी विवाद के चलते फावड़े से वार कर हत्या कर दी थी. उसके बाद वह वहां से भाग गया था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल फावड़ा भी बरामद किया है.
जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के लालपुर बंजरा गांव में बुधवार की रात एक भतीजे ने अपने चाचा की गर्दन काटकर हत्या कर दी। चाचा और भतीजे में गालियां देने को लेकर झगडा हुआ था। ग्रामीणों ने हत्या करने वाले भतीजे को पकड़कर पुलिस के हावाले कर दिया।
- यह भी पढ़ें:
- 12 अक्टूबर 2023| नीर महल जल महोत्सव, (हिंदी करंट अफेयर्स)
- Current Affairs in Hindi Daily | 11 अक्टूबर 2023 (हिंदी करंट अफेयर्स)
- 7 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकोंं को 12 से 25 अक्तूबर तक मिलेगा फ्री राशन
- iPhone 13 की अमेजन सेल में धड़ाम हुई कीमत
बताया गया था उमाशंकर बुधवार की रात के लगभग नौ बजे घर के बाहर चारपाई पर आराम कर रहे थे। इसी दौरान उसका भतीजा मिथुन नशे में धुत होकर आया और गालियां देने लगा। इस पर उमाशंकर ने मिथुन को डांट दिया था।
इस बात से नाराज होकर मिथुन फावड़ा उठा लाया था और उमाशंकर की गर्दन पर बांके से कई वार कर दिए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस सनसनीखेज घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जाकर मुआयना किया था साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिये थे.