Home हरदोई राशन की दुकानों पर घटतौली की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए:-...

राशन की दुकानों पर घटतौली की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए:- डीएम

हरदोई: विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पूर्ति विभाग एवं विपणन विभाग की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने पूर्ति विभाग को निर्देश दिया कि राशन की दुकानों पर घटतौली की शिकायतों को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई की जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शिकायतों की तेजी से जाँच की जाए। अंगूठा लगवाकर राशन न देने के मामलों में कार्डधारक को राशन दिलवाया जाए तथा कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। कोटेदार द्वारा राशन वितरण की वीडियो रिकार्डिंग की जाए। कोटेदारों के साथ नियमित बैठक की जाए। कोटे की दुकानों की रिक्तियों को शीघ्र पूरा किया जाए। गावों में जाकर कोटा आवंटन की प्रक्रिया व आरक्षण व्यवस्था के बारे में जानकारी दी जाए।

यह भी पढ़ें : Ankita Murder Case: SIT का खुलासा: अंकिता से संबंध बनाना चाहता था पुलकित

एक माह के अन्दर रिक्तियों को पूरा किया जाए। व्यवस्था में ईमानदारी व पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। विपणन विभाग को भी निर्देश दिए कि भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। किसी अधिकारी की संलिप्तता पाए जाने पर उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी। समय पर उठान व वितरण सुनश्चित कराया जाये।

75 राशन की दुकानों को मॉडल के रूप में विकसित करने की कार्रवाई में तेजी लाये:- एम0पी0 सिंह

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 राशन की दुकानों को मॉडल के रूप में विकसित करने की कार्रवाई में तेजी लायी जाए। धान क्रय केन्द्र लोगों की आवश्यकता के अनुसार खोले जाएं। प्रक्रिया में शासन द्वारा निर्धारित मानकों को ध्यान में रखा जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, समस्त उपजिलाधिकारी, डिप्टी आरएमओ अनुराग पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

आर्थिक रूप से असमर्थ बंदियों की निशुल्क पैरवी होगी: अपर जिला जज

हरदोई: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला...

जिला हरदोई ने प्रदेश में विकास कार्यों में पहला स्थान हासिल किया, डीएम ने बधाई

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जनपद की समस्त प्रशासनिक टीम की कड़ी मेहनत का प्रभाव लगातार सामने आ रहा...

बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस जिन पर 700 मुकदमे हैं दर्ज, यहाँ तक शाहरुख के साथ फिल्म करने से कर दिया था मना

बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसके ऊपर लगभग 700 मुकदमे दर्ज है जिसने तीनो खान के साथ फिल्म करने से मना कर...

उद्योगपतियों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जायेगा: जिलाधिकारी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक हुई। जिलाधिकारी...