Home मनोरंजन 'गुम है किसी के प्यार में': विराट और सई की कहानी में...

‘गुम है किसी के प्यार में’: विराट और सई की कहानी में आएगा सबसे बड़ा ट्विस्ट, खुद सई यानी आयशा सिंह ने किया खुलासा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ की सई यानी अभिनेत्री आयशा सिंह ने हाल ही में शो में आने वाले ट्विस्ट के बारे में बड़ा खुलासा किया है। आयशा की मानें तो शो में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। अब फिर से सई और विराट का एक दूसरे के प्रति जलन देखने को मिलेगी। आयशा ने बताया कि सई अपनी बेटी की कितनी परवाह करती है ये हमें आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Ankita Murder Case: SIT का खुलासा: अंकिता से संबंध बनाना चाहता था पुलकित 

आयशा सिंह ने बताया, ‘सई अपनी बेटी सावी और उसके पिता विराट के साथ उसकी करीबी को लेकर चिंतित है।’ तो यह भी हो सकता है कि आने वाले दिनों सई अपने प्यार को भूलकर अपने ही पति से विराट बच्चे को दूर करने की कोशिश करे।  

‘गुम है किसी के प्यार में’: विराट को हुआ सई पर शक 

डेली सोप में चल रहे स्टोरी लाइन में सिद्धार्थ बोडके द्वारा निभाए गए जगताप के साथ अपने संबंधों के कारण विराट और सई के बीच पैदा हुई गलतफहमी को दर्शाता है। विराट को  लगता है कि सईं ने उसे धोखा दिया है। इसके अलावा, सईं अपने बेटे विनायक (तन्मय ऋषि शाह) के इलाज के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही हैं। 

गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में, सावी और विराट एक करीबी रिश्ता विकसित करेंगे और सईं सावी को विराट साथ भेजने से हिचकिचाएंगी। इस पर आयशा ने कहा, “मुझे अपनी बेटी को सबसे पहले रखने के लिए सई पर बहुत गर्व है और यह सोच रही है कि अगर वह विराट से अधिक से अधिक जुड़ जाती है, तो यह उसे कैसे प्रभावित करेगा, जिसे अभी तक उनके संबंध के बारे में कोई जानकारी नहीं है।”

यह भी पढ़ें : Adipurush Controversy: “आदिपुरुष” फूटा पुनीत इस्सर का गुस्सा, बोले- रावण को तालिबानी बना दिया है

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

आर्थिक रूप से असमर्थ बंदियों की निशुल्क पैरवी होगी: अपर जिला जज

हरदोई: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला...

जिला हरदोई ने प्रदेश में विकास कार्यों में पहला स्थान हासिल किया, डीएम ने बधाई

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जनपद की समस्त प्रशासनिक टीम की कड़ी मेहनत का प्रभाव लगातार सामने आ रहा...

बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस जिन पर 700 मुकदमे हैं दर्ज, यहाँ तक शाहरुख के साथ फिल्म करने से कर दिया था मना

बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसके ऊपर लगभग 700 मुकदमे दर्ज है जिसने तीनो खान के साथ फिल्म करने से मना कर...

उद्योगपतियों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जायेगा: जिलाधिकारी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक हुई। जिलाधिकारी...