Homeहरदोईभाजपा सरकार में गरीब अब जिंदा जलाए जा रहे: आशीष सिंह

भाजपा सरकार में गरीब अब जिंदा जलाए जा रहे: आशीष सिंह

आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी एवं प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे के निर्देश पर कानपुर की माँ बेटी की जिंदा जलाए जाने की दुःखद घटना के विरोध में कांग्रेस कमेटी हरदोई ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन दिया । प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने किया।

जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि भाजपा सरकार की बुलडोजर तानाशाही ने उजाड़ दिया गरीब का घर परिवार। भाजपा सरकार में गरीब अब जिंदा जलाए जा रहे। हरदोई से लेकर समूचे प्रदेश में सत्ताधीश और भाजपा के करीबी लाडले और दुलारे लोग हजारों बीघे तालाब, पोखर, जंगल ढाक, चारागाह की जमीनों को कब्जा किये हुए हैं।

मगर इन रसूखदार कब्जेदारों के आगे भाजपा का बुलडोजर और प्रशासन घुटने टेक देते हैं। दशकों से आबादी व ग्राम समाज की जमीन पर रह रहे गरीब जरूरतमन्दों को उस जमीन का आवंटन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी ने कहा कि सभी आरोपियों की तत्काल गिरिफ्तारी की जाए। भाजपा सरकार में गरीब की सुनने वाला कोई नहीं है। उच्च अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद भी रसूखदार अवैध जमीनों पर काबिज हैं।और गरीब उजाड़े और जलाए जा रहे हैं। यह बहुत निंदनीय है।

इस अवसर पर पीसीसी सदस्य मो इसरार,जिला उपाध्यक्ष साधू सिंह, शहर उपाध्यक्ष रवींद्र मिश्रा, शहर महासचिव भुवनेश प्रताप सिंह, बावन ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह, अहिरोरी ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, जिला सचिव विपिन श्रीवास्तव, हरियावां उपाध्यक्ष नन्दकिशोर, जिला सचिव सुनील शर्मा, जिला सचिव राजेश पाण्डेय, शहर सचिव संजय कुमार, शहर सचिव अनिल कुमार, शहर कोषाध्यक्ष महताब अहमद, बृजेश कुमार, अजयपाल, अलखराम, साहिजादे, राम भरोसे, कालीचरण, सादिक अली, प्रदीप कुमार, सुधीर,अरुण, संजीव, नरेशचंद्र आदि साथी मौजूद रहे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना