हरदोई: वैलेंटाइन डे पर प्रेमिका की बेवफाई से आहत एक प्रेमी ने उसकी चौखट पर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. प्रेमिका ने उसके साथ आने से मना किया तो युवक ने प्रेमिका के सामने ही जहर खा लिया.
इस घटना के बाद गाँव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
मामला बिलग्राम थाना क्षेत्र के दुर्गागंज गांव का है जहां एक प्रेमी ने वैलेंटाइन डे के दिन अपनी शादीशुदा प्रेमिका की चौखट पर जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के ततयोरा निवासी सुधीर कल यानि वैलेंटाइन डे पर अपनी विवाहित प्रेमिका के गांव दुर्गागंज चाकू लेकर पहुंच गया.
जहां सुधीर ने लड़की के परिजनों से अपने प्रेम संबंधों का हवाला देकर प्रेमिका को बुलवाया. इतना ही नहीं उसने वैलेंटाइन डे पर गांव वालों के सामने ही अपने प्रेम संबंध का इजहार किया और प्रेमिका से साथ चलने के लिए कहा. जिस पर प्रेमिका ने उसके साथ चलने से मना कर दिया.
- यह भी पढ़ें:
- 2 सगे भाइयों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त, दुरुपयोग की थी आशंका
- सिलेंडर से भरी गाड़ी में लगी भीषण आग, घंटों बाधित रहा ट्रैफिक
- दर्दनाक सड़क हादसा: 2 मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर, एक की मौत
इस तरह से प्रेमिका के मना करने पर सुधीर ने जहर खा लिया. गाँव वालों ने आनन-फानन मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
वैलेंटाइन डे: दोस्त की बीबी से हुई मोहब्बत
सुधीर ने बताया कि वह हरिद्वार में नौकरी करता था जहां उसके साथ में युवती का पति भी नौकरी करता था. इस दौरान महिला उसके नजदीक आई जिसके बाद महिला पति को छोड़कर अपने मायके में रहने लगी. इस दौरान उसकी महिला से बातचीत होती थी और काफी करीब आ गए थे,दोनों एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खा चुके थे.
प्रेमी सुधीर के अनुसार वही प्रेमिका का सारा खर्चा उठाता था. कल वह उसके गांव गया और अपनी प्यार का सबके सामने इजहार कर दिया. प्रेमिका के मना करने पर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया.
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)