Homeहरदोई वाह रे प्यार: वैलेंटाइन डे पर शादीशुदा प्रेमिका की चौखट पर प्रेमी...

 वाह रे प्यार: वैलेंटाइन डे पर शादीशुदा प्रेमिका की चौखट पर प्रेमी ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

हरदोई: वैलेंटाइन डे पर प्रेमिका की बेवफाई से आहत एक प्रेमी ने उसकी चौखट पर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. प्रेमिका ने उसके साथ आने से मना किया तो युवक ने प्रेमिका के सामने ही जहर खा लिया.

इस घटना के बाद गाँव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

मामला बिलग्राम थाना क्षेत्र के दुर्गागंज गांव का है जहां एक प्रेमी ने वैलेंटाइन डे के दिन अपनी शादीशुदा प्रेमिका की चौखट पर जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के ततयोरा निवासी सुधीर कल यानि वैलेंटाइन डे पर अपनी विवाहित प्रेमिका के गांव दुर्गागंज चाकू लेकर पहुंच गया.

जहां सुधीर ने लड़की के परिजनों से अपने प्रेम संबंधों का हवाला देकर प्रेमिका को बुलवाया. इतना ही नहीं उसने वैलेंटाइन डे पर गांव वालों के सामने ही अपने प्रेम संबंध का इजहार किया और प्रेमिका से साथ चलने के लिए कहा. जिस पर प्रेमिका ने उसके साथ चलने से मना कर दिया. 

इस तरह से प्रेमिका के मना करने पर सुधीर ने जहर खा लिया. गाँव वालों ने आनन-फानन मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

वैलेंटाइन डे: दोस्त की बीबी से हुई मोहब्बत

सुधीर ने बताया कि वह हरिद्वार में नौकरी करता था जहां उसके साथ में युवती का पति भी नौकरी करता था. इस दौरान महिला उसके नजदीक आई जिसके बाद महिला पति को छोड़कर अपने मायके में रहने लगी. इस दौरान उसकी महिला से बातचीत होती थी और काफी करीब आ गए थे,दोनों एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खा चुके थे.

प्रेमी सुधीर के अनुसार वही प्रेमिका का सारा खर्चा उठाता था. कल वह उसके गांव गया और अपनी प्यार का सबके सामने इजहार कर दिया. प्रेमिका के मना करने पर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया.

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना