Home हरदोई हरदोई: बोर्ड परीक्षा की 99 कापी कम मिलने के मामले में आखिरकार...

हरदोई: बोर्ड परीक्षा की 99 कापी कम मिलने के मामले में आखिरकार DIOS ने की कार्रवाई

हरदोई: पंडित नेहरू इंटर काॅलेज सदरपुर परीक्षा केंद्र पर 99 काॅपी कम मिलने के मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आखिरकार विभाग को एक्शन लेना ही पड़ा। परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक और चार अन्य कर्मचारियों को परीक्षा केंद्र से हटाकर DIOS कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। वही केंद्र पर राजकीय विद्यालय के प्रवक्ता को केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है।

आपको बता दें लखनऊ डायट उप प्राचार्य डा. मुकेश कुमार सिंह ने पं. नेहरू इंटर काॅलेज सदरपुर का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान केंद्र व्यवस्थापक संजीव कुमार ने 99 कापियां कम होने की बात बताई थी। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने केंद्र व्यवस्थापक को नोटिस दिया था। इसके साथ ही दो सदस्यीय जांच टीम बनाई गई थी।

जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में 99 बी काॅपी कम होने की बात बताई थी। वहीँ विभाग इसे मामूली घटना कहकर पल्ला झाड़ रहे थे और मिसिंग काॅपी के लिए गिनती में त्रुटि बता रहे थे। वहीं जांच अधिकारी की ओर से उच्चाधिकारियों को निरीक्षण आख्या सौंप दी गई। इसमें काॅपी कम होने की बात को इंगित किया गया।

जब बात उच्चाधिकारियों तक बात पहुँच गयी तब जाकर डीआईओएस वीके दुबे ने केंद्र व्यवस्थापक संजीव कुमार, काॅपी लेकर जाने वाले शिक्षक कुलदीप, प्रधान लिपिक विवेक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नवीन और सत्यम मिश्र को डीआईओएस कार्यालय से संबद्घ कर दिया गया है।

वही पं. नेहरू इंटर काॅलेज सदरपर में राजकीय हाईस्कूूल बहलोलपुर के शिक्षक योगेंद्र यादव को केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है।

Rojgar alert Banner
- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर ही हुई मौत

हरदोई: पिहानी मार्ग पर कुइयां-पुरेला गांव के बीच में ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं हादसे...

दोहरे हत्याकांड में 5 आरोपित गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में घायल

Hardoi: मझिला में बुधवार को पूर्व प्रधान के पुत्र और प्रधान के भतीजे की सनसनीखेज हत्याकांड में पांच आरोपित शनिवार को पुलिस...

आशुलिपिक पद हेतु करे आवेदन, जाने कहाँ से मिलेंगे आवेदन पत्र

Hardoi: स्थाई लोक अदालत मे रिक्त आशुलिपिक के पद के लिए आवेदन माँगा गया है. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई मा0...

उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहा हैः-जेपीएस राठौर

हरदोई/HDI Bharat: उत्तर प्रदेश सरकार के सुशासन, विकास एवं रोजगार के सफलता पूर्वक छः वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में...