Homeकन्नौजकन्नौज: बाइक व ऑटो की भिड़ंत में 2 की मौत, तीन घायल

कन्नौज: बाइक व ऑटो की भिड़ंत में 2 की मौत, तीन घायल

कन्नौज: बुधवार की रात शहर के तिर्वा क्रॉसिंग के पास जीटी रोड पर बाइक और ऑटो में टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो चालक और बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

सदर कोतवाली के सारो तोप गांव निवासी जमील बुधवार रात करीब 10 बजे ऑटो से सवारियां लेकर रेलवे स्टेशन जा रहा था। इसी दौरान शहर के सरायमीरा निवासी पीयूष गुप्ता बाइक से घर जा रहे थे। तभी तिर्वा क्रॉसिंग पर बाइक और ऑटो में टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो चालक जमील और मोटर साइकिल सवार पीयूष गुप्ता की मौत हो गई। जबकि हादसे में ऑटो सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना