Home हरदोई हरदोई में डबल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी, पुरानी रंजिश में...

हरदोई में डबल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी, पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या, 4 अन्य घायल

हरदोई: मामूली विवाद में हुई कहासुनी के बाद एक दूसरे पक्ष में चली गोली से पिता पुत्र की मौत हो गई। । जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार थाना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदैचा में बुधवार की शाम गांव निवासी बाबू राठौर वह गुड्डू सिंह के बीच कुछ कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्षों में गोली चल गई। जिससे बाबू राठौर 45 पुत्र राम नारायण की गोली लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसका 23 वर्षीय पुत्र लकी घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया।

दूसरे पक्ष से गुड्डू सिंह व दो अन्य लोग घायल हो गए सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया । ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है इसी को लेकर कुछ कहासुनी बुधवार को हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक राजेश दिवेदी मौके पर पहुंच गए है . घटना के कारणों कि पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं, जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

रिपोर्ट : कमल किशोर

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...