Homeप्रयागराजप्रयागराज में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार बिजली के पोल से...

प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार बिजली के पोल से टकराई, 5 की दर्दनाक मौत

प्रयागराज: सोरांव थाना क्षेत्र के विंध्याचल दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार बृहस्पतिवार की सुबह बिजली के खम्बे से टकरा गई। इस भयानक हादसे में कार में सवार एक ही परिवार की 4 महिला सहित पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक में एक बालिका भी शामिल है हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें : Hardoi News: सर्राफ व्यापारी की ईंट से सिर कुचलकर हत्या



मिली जानकारी के अनुसार हंडिया टोल प्लाजा के पास हादसा सुबह करीब 6:35 पर हुआ । कार गाड़ी संख्या UP 78 BQ 3601 से ग्राम शिवगढ़ थाना सोरांव जिला प्रयागराज से चलकर विंध्याचल दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की टवेरा कार हड़िया टोल प्लाजा से पहले बिजली के खंबे से टकराकर बेकाबू हो गई । जिससे मौके पर 4 महिला व एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों में कृष्णा देवी पत्नी  श्यामलाल, रेखा पत्नी संजय अग्रहरी,कविता पत्नी दिनेश, रेखा पत्नी रमेश, और एक वर्ष की कुमारी ओजस शामिल हैं। घायलों में प्रिया पत्नी उमेश, उमेश पुत्र श्यामलाल, ऋषभ पुत्र राम सजीवन अग्रहरि,गोटू पुत्री रमेश, चालक इरशाद समस्त निवासी शिवगढ़ को उपचार हेतु सीएचसी उपरदहा भेजा गया है। शवों को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें