CM Kanya Sumangala Yojana: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसका मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या रोकना, लैंगिक समानता स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को समाप्त करना, और बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहित करना है।
CM Kanya Sumangala Yojana: योजना के लाभ
जिलाधिकारी ने बताया कि बालिका के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। सहायता राशि निम्न प्रकार से दी जाती है:
- जन्म के समय – ₹5000
- टीकाकरण पूर्ण होने पर (1 वर्ष तक) – ₹2000
- कक्षा 1 में प्रवेश पर – ₹3000
- कक्षा 6 में प्रवेश पर – ₹3000
- कक्षा 9 में प्रवेश पर – ₹5000
- हाईस्कूल/इंटरमीडिएट उत्तीर्ण कर स्नातक या 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश पर – ₹7000
अधिकारियों को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि योजना (CM Kanya Sumangala Yojana) के पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन कर 15 जनवरी 2025 तक आवेदन सुनिश्चित कराया जाए।
- स्वास्थ्य विभाग: मुख्य चिकित्सा अधिकारी और महिला अस्पताल की अधीक्षिका को निर्देश दिया गया कि जन्मी बालिकाओं और एक वर्ष का टीकाकरण पूर्ण करने वाली बालिकाओं की सूची तैयार कर जिला कार्यक्रम अधिकारी को सौंपें।
- आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता: समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनियों को नजदीकी जन सेवा केंद्रों/लोकवाणी केंद्रों से पात्र बालिकाओं का ऑनलाइन आवेदन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
- शिक्षा विभाग:
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, और उच्चतर विद्यालयों में पढ़ने वाली पात्र बालिकाओं की सूची तैयार कराई जाए।
- प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, पॉलीटेक्निक और आईटीआई को हाईस्कूल/इंटरमीडिएट उत्तीर्ण बालिकाओं, जो डिप्लोमा या स्नातक में प्रवेश ले चुकी हैं, का नामांकन सुनिश्चित करने को कहा गया।
अभियान की समय-सीमा
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि एक माह के भीतर अभियान चलाकर CM Kanya Sumangala Yojana पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कराई जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि 15 जनवरी 2025 तक कोई पात्र बालिका आवेदन से वंचित न रहे। सभी विभागों से प्रमाण पत्र मांगा गया है कि उनके क्षेत्र में कोई भी पात्र बालिका छूटने न पाए।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (CM Kanya Sumangala Yojana) के क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी के इस अभियान से समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित होगी और उनकी शिक्षा व स्वास्थ्य को मजबूत प्रोत्साहन मिलेगा।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: डिजिटल दुष्कर्मी को आजीवन कारावास
- Hardoi News: चकबंदी विवाद को लेकर डीएम और किसान..
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने …