HomeसीतापुरSitapur News: 600 लोगों से की लाखों की ठगी, रील देखकर मिला...

Sitapur News: 600 लोगों से की लाखों की ठगी, रील देखकर मिला आइडिया, दो गिरफ्तार

Sitapur News: दरी फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले एक मजदूर के दो बेटे इतने हाईटेक निकले कि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लाखों रुपये की ठगी कर डाली। साइबर थाना और कोतवाली देहात पुलिस की टीम ने फर्जी कॉपीराइट क्लेम कर धोखाधड़ी करने वाले एक अंतर्जनपदीय साइबर अपराध गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक (SP) ने जानकारी दी कि थाना कोतवाली देहात में दो दिन पहले साइबर ठगी का एक मुकदमा दर्ज हुआ था। इस अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों, शादाब अंसारी और उसके भाई महताब अंसारी, को मलुहीपुल के पास नैपालापुर से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी फतेहपुर सीकरी, आगरा के रहने वाले हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक हजार रुपये नकद और तीन मोबाइल बरामद हुए हैं।

600 लोगों को कॉपीराइट क्लेम के जरिए किया ब्लैकमेल

पीड़ित के अनुसार, उसे एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट से कॉल और मैसेज आए, जिनमें कॉपीराइट स्ट्राइक के जरिए उसका अकाउंट सस्पेंड करने की धमकी दी गई। अकाउंट सस्पेंड न करने के लिए पैसे मांगे गए। साइबर थाना और कोतवाली देहात पुलिस की जांच में प्राप्त सबूतों के आधार पर दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर रील देखकर ठगी का यह तरीका मिला। अब तक वे 600 से अधिक लोगों को इसी तरह से कॉपीराइट क्लेम के जरिए ब्लैकमेल कर ठगी कर चुके हैं। इन फर्जी आईडी का उपयोग मेटा प्लेटफॉर्म पर कॉपीराइट क्लेम करते हुए अकाउंट बंद कराने में किया गया था।

इंस्टाग्राम आईडी का दुरुपयोग कर करते थे ठगी

आरोपी गूगल से “इंस्टा प्रो 2” ऐप डाउनलोड करके पीड़ित की असली इंस्टाग्राम आईडी से उसके फोटोग्राफ और डेटा चुराते थे। इसके बाद वे अपने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट से इस डेटा को अपलोड कर, इंस्टाग्राम का कॉपीराइट फॉर्म भरकर मेटा प्लेटफॉर्म को भेजते थे। इसमें वे मेटा को यह जताते थे कि पीड़ित की फोटो और डेटा उनके द्वारा बनाए गए हैं, जिसके बाद फर्जी कॉपीराइट क्लेम करके वे लोगों से पैसे ऐंठते थे।

Latest Sitapur News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना