सीतापुर: जिले के सदरपुर थाना इलाके में प्रधानाचार्य पर गोलियां मारने वाले छात्र को पुलिस ने नदिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं प्रधानाचार्य का इलाज जारी है।
जहांगीराबाद कस्बे के आदर्श रामस्वरूप इंटर कॉलेज में शुक्रवार को इंटर क्लास के छात्र गुरविंदर सिंह और रोहित मौर्य के बीच सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया था। जहां पर है। जिसका बीच बचाव प्रधानाचार्य ने कर दिया था। मामला शांत भी हो गया था।
शनिवार सुबह करीब सात बजे प्रिंसिपल राम सिंह वर्मा विद्यालय के बाहर बन रही दुकानों की देख रहे थे। उसी समय गुरविंदर सिंह अपने बस्ते में से अवैध असलहा लेकर आया और राम सिंह वर्मा के ऊपर गोलियां चला दिया। पहली गोली उनको छूते हुए निकल गई। इसके बाद वे विद्यालय की ओर भागे तो गुरविंदर ने दूसरी गोली उनके सिर पर मारी और तीसरी गोली उनके पेट पर मार दी।
इस दौरान कॉलेज का स्टाफ भी मौके पर आ गया। बताया जा रहा है कि गुरविंदर चौथी गोली भी लोड कर रहा था लेकिन स्टाफ को देखकर वह वहां से भाग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को लखनऊ में भर्ती कराया था जहां उनका इलाज जारी है। वहीं सीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आरोपी छात्र गुरविंदर सिंह को असलहा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है अब उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है ।
- यह भी पढ़े:
- हरदोई: अंगूठा लगवा कर राशन न देने पर कोटेदार पर मुकदमा हुआ दर्ज
- UP News : यदि खेत के चारों तरफ लगाये कंटीले तार, तो जेल जाने के लिए हो जाईये तैयार
- समाधान दिवस: अवैध कब्जा ध्वस्त कराते हुए कब्जा करने वालों को एंटी भूमाफिया एक्ट के तहत जेल भेजें:-डी0एम0