हरदोई: आज पूज्य बापू महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गांधी भवन परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्टेªट प्रशान्त तिवारी एवं गणमान्य लोगों की उपस्थित में झण्डा रोहण कर राष्ट्रगान गाया तथा महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर श्रद्वांजलि अर्पित की और गांधी भवन हाल में आयोजित गांधी एवं शास्त्री जी के जीवन पर लगाई कर प्रर्दशनी का अवलोकन किया।
इसके उपरान्त गांधी भवन परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित विकास प्रर्दशनी का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काट कर किया तथा जिलाधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ विकास प्रर्दशनी का अवलोकन किया तथा किसानों को किट प्रदान की।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ गांधी भवन परिसर में आयोजित भव्य सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं चरखा यज्ञ में भाग लिया। इस अवसर हिन्दू, मुस्लिम, सिंख, ईसाई आदि धर्म के लोगों अपने धर्मो की प्रार्थना सुनाई तथा विद्यालय के बच्चांे ने गांधी जी के जीवन पर नाटक प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया।
- यह भी पढ़ें:
- पुलिस अधीक्षक की देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, एक पुलिस निरीक्षक 7 उप निरीक्षक के हुए तबादले
- हरदोई में छेड़छाड़ करने वाले शोहदे को पुलिस ने मारी गोली
- Tecno Phantom V Flip 5G फोन 64 मेगापिक्सल के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत फीचर्स
अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करेंः-डीएम
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देकर देश को आजाद कराया तथा शास्त्री जी ने देश को हरित क्रान्ति का नारा देकर देश की विकास गति देकर आगे बढ़ाया। उन्होने कहा कि हम सभी गांधी एवं शास्त्री जी मार्ग पर चल कर देश के विकास में सहयोग करने के साथ अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए।
इसी तरह आज 02 अक्टूबर 2023 को महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी की जयंती पर सभी तहसील, ब्लाक, कार्यालयों, नगर निकायों एवं विद्यालयों में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर गांधी व शास्त्री को श्रद्वांजलि अर्पित की गयी।