Homeहरदोईरेलवे परामर्श समिति के सदस्य गौरव अग्रवाल ने बालामऊ व संडीला...

रेलवे परामर्श समिति के सदस्य गौरव अग्रवाल ने बालामऊ व संडीला रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

spot_img
spot_img

 हरदोई , मुरादाबाद रेलवे मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के निर्देश पर रविवार को रेलवे परामर्श समिति के सदस्य गौरव अग्रवाल ने बालामऊ व संडीला स्टेशन पर आधारभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया।संडीला स्टेशन पर तीन वृक्ष  रोपित कर स्टेशन को हराभरा रखने का संदेश भी दिया।

निरीक्षण के दौरान संडीला रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग शौचालय में ताला लगा मिला, महिला पुरुष शौचालय भी बहुत गंदा मिला। उन्होंने स्टेशन मास्टर से व्याप्त खामियों को दूर करने के साथ प्रतीक्षालय में पंखे व लाइट की उचित व्यवस्था करने, संडीला के प्रसिद्ध लड्डू की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा। श्री अग्रवाल ने बताया कि यात्रियों ने 3049/3050 पंजाब डुप्लिकेट एक्सप्रेस,लखनऊ मेल, सद्भावना एक्सप्रेस वे किसान एक्सप्रेस की मांग को भी उच्च अधिकारियों तक पहुचाने का आश्वासन दिया।

इसके बाद बालामऊ स्टेशन पहुँचे गौरव अग्रवाल को प्लेटफार्म नंबर एक पर मोटरसाइकिलें खड़ी मिली, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई, इसके साथ ही वेटिंग हाल में बने शौचालय में खिड़की की ग्रिल टूटी मिली।

यात्रियों ने मेमू ट्रेन, सीतापुर-बरेली एक्सप्रेस वाया हरदोई नैमिषारण्य, बालामऊ-लखनऊ पैसेंजर, बालामऊ-गोंडा पैसेंजर ट्रेन की मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुचाने का आश्वासन दिया। बालामऊ स्टेशन पर आरपीएफ स्टाफ बैरक, बंदीगृह में टॉयलेट की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे लगवाने, रेलवे यार्ड में सफाई व लाइट, मुख्य गेट पर अतिक्रमण हटाने की मांग भी यात्रियों व रेल कर्मचारियों द्वारा की गई।

डीआरयूसीसी सदस्य श्री अग्रवाल के साथ दैनिक रेल यात्री संघ के संयोजक संजय अग्रवाल,  सीएमआई मनीष बाजपेई, बालामऊ स्टेशन अधीक्षक एस ए हैदर मौजूद रहे।

👉18 जुलाई 2021 की रोजगार सम्बधित ख़बरें👇

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें