HomeहरदोईCDO ने उच्च प्राथमिक विद्द्यालय का किया निरीक्षण, अध्यापक को थमाया नोटिस,...

CDO ने उच्च प्राथमिक विद्द्यालय का किया निरीक्षण, अध्यापक को थमाया नोटिस, जाने वजह

पिहानी/हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी (CDO) सौम्या गुरूरानी ने आज विकास खण्ड कार्यालय पिहानी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कार्यालय की साफ-सफाई की स्थिति उन्होंने संतोषजनक पायी। उन्होंने एन0आर0एल0एम0 कार्यालय में पत्रावलियों के व्यवस्थित रख-रखाव हेतु सहायक विकास अधिकारी विवेकान्द शुक्ला को निर्देषित किया।

परिसम्पत्ति डेड स्टाक रजिस्टर का नियमित सत्यापन न कराने हेतु CDO ने मो0सलीम पटल सहायक को चेतावनी देते हुए नियमित सत्यापन के निर्देष दिये। 60 डेयज चैलेन्ज अभियान के अन्तर्गत खण्ड विकास अधिकारी, पिहानी उदयवीर दुबे एवं ब्लाक स्टाफ द्वारा कार्यालय की साफ-सफाई, अभिलेखों को व्यवस्थित करने एवं बीडिंग का कार्य समय से पूरा पाया।

तदोपरांत मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ने आर0आर0सी0 सेन्टर वाजिद नगर का निरीक्षण किया गया। आर0आर0सी0 सेन्टर का निर्माण पूर्ण पाया, परन्तु विद्युत कनेक्षन एवं वासिंग यूनिट का कार्य शेष पाया गया। CDO ने तत्काल आर0आर0सी0 सेन्टर संचालन के निर्देष सचिव एव ग्राम प्रधान राजेश कुमार को दिये गये।

ग्राम चौपाल वाजिद नगर में प्रतिभाग करते समय ग्राम वासियों द्वारा विद्युत पोल पर तार ढीले होने तथा व्यक्तिगत शौचालय की मांग की गयी है, जिनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये गये।

CDO के निरीक्षण में पोषाहार के नियमित न वितरण की हुयी शिकायत

आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोषाहार के नियमित वितरण न किए जाने की शिकायत चौपाल में ग्रामवासियों की। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित सी0डी0पी0ओ0 टोडरपुर को जॉच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देष दिये गये।

अध्यापक को कारण बताओ नोटिस

मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ने उ0प्रा0वि0 वाजिदनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा शिक्षण कार्य का आकलन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रसोईघर, शौचालय एवं लाइब्रेरी का निरीक्षण किया गया। शौचालय एवं किचन का रख-रखाव संतोषजनक न पाये जाने पर संबंधित अध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी कर, व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित कराने के निर्देष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये।

निरीक्षण के समय उदयवीर दुबे, खण्ड विकास अधिकारी,पिहानी, कुशी बाजपेई, ब्लाक प्रमुख पिहानी, पुनीत गुप्ता, अवर अभियंता, ए0पी0ओ0 आबिद खान, सहायक विकास अधिकारी विवेकान्द शुक्ला, ग्राम प्रधान राजेश कुमार, पंचायत सचिव शवनत पटेल आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना