Homeहरदोईहरदोई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी: हरदोई को दी 541 करोड़ की योजनाओं...

हरदोई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी: हरदोई को दी 541 करोड़ की योजनाओं की सौगात

हरदोई: शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में उधरनपुर में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। स्वागत किया। नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुई हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 बजे हरदोई के शाहबाद विधानसभा के उधरनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर लैंड हुआ। यूपी सरकार की उच्च शिक्षा मंत्री और शाहबाद विधानसभा से विधायक रजनी तिवारी समेत भाजपा के तमाम नेताओं ने मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। इसके बाद सीएम योगी ने जिले को 217 परियोजनाओं का 541 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी।

मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने महिला आरक्षण बिल लाकर महिलाओं का मान बढ़ाया है, उसी कड़ी में नारी वंदन अधिनियम कार्यक्रम करके हम सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महिलाओं की तरफ से धन्यवाद देना चाहते हैं, उसी के लिए यह पूरा कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना