Homeहरदोईमुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

हरदोई:आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में 17 फरवरी को सीएसएन कॉलेज में होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गयी हैं।

उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सभी तैयारियां ससमय पूर्ण निर्देश दिए है। साथ ही आवेदकों का विवरण डिसप्ले स्क्रीन पर प्रदर्शित करने के लिए भी कहा। आयोजन स्थल पर तीन मेडिकल टीमें लगायी जाएं। एक विवाह पंजीकरण काउंटर अलग से स्थापित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि भविष्य में अधिक से अधिक जोड़ों को योजना का लाभ दिलाने के लिये गंभीर प्रयास किये जायें। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों के साथ सीएसएन कालेज परिसर का निरीक्षण किया और सीओ सिटी तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रखें। उन्होने अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय से पूर्ण करायें।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजेश कुमार तिवारी, पीडी गजेन्द्र तिवारी, डीडीओ अजय प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती, सहायक श्रमायुक्त अचला पाण्डेय, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी, जिला सूचना अधिकारी आदि संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना