हरदोई: नगर पालिका परिषद हरदोई के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान समारोह हर्ष पूर्वक मनाया गया, नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा मधुर द्वारा नगर पालिका परिषद हरदोई के सफाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
इसके साथ ही आये हुए समस्त सफाई मित्रों को पी0पी0ई0 किट भी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी को महर्षि वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दी और कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सफाई मित्रों का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है। सफाईमित्रों के माध्यम से ही नगर को साफ सुथरा रखा जाता है। इनके अथक प्रयासों से ही हमारा शहर हरदोई ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में लखनऊ मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें : Ankita Murder Case: SIT का खुलासा: अंकिता से संबंध बनाना चाहता था पुलकित
सुख सागर मिश्रा मधुर ने इसके लिए सभी सफाई मित्र बधाई के पात्र हैं। अधिशासी अधिकारी श्री रविशंकर शुक्ला जी ने सभी आए हुए सभासदों एवं सफाई मित्रों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद हरदोई के निर्माण लिपिक कमल किशोर, स्वास्थ्य लिपिक विद्या भूषण सिंह, अनिल यादव, सभासद अभिषेक मिश्रा, अमरेश बाजपेई, आदेश प्रताप सिंह, संजय सिंह, सभासद प्रतिनिधि बादशाह सिंह, रामकिशोर, अहमर हुसैन, नामित सभासद विपिन सिंह, अमित त्रिवेदी उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़ें :
- जनशिकायतों के निस्तारण में कोई भी कोताही क्षम्य नही होगी:- जिलाधिकारी
- राशन की दुकानों पर घटतौली की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए:- डीएम
- Hardoi News: आकाशीय बिजली गिरने से 2 किसानों की मौत एक की हालत गंभीर
- बहराइच: 11 हजार वोल्ट के करंट से एक झटके में 6 लोगों की हुई मौत