HomeहरदोईHardoi News: 13 शादियां, एक साजिश: दूल्हों को लूटने वाले गिरोह का...

Hardoi News: 13 शादियां, एक साजिश: दूल्हों को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 महिलाएं गिरफ्तार

Hardoi News: हरदोई जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां फर्जी रिश्तेदार बनकर शादियों के बहाने ठगी करने वाले गिरोह की तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह महिलाएं अब तक 13 शादियां कर कई परिवारों को लाखों की चपत लगा चुकी हैं। पुलिस ने इस शातिर गिरोह की तीन सदस्याओं को पकड़कर जेल भेज दिया है, जबकि गिरोह का मास्टरमाइंड फिलहाल फरार है।

गिरफ्तार की गई महिलाओं में थाना लोनार क्षेत्र के नस्योली डामर निवासी पूजा उर्फ सोनम, पिहानी क्षेत्र के ग्राम सिमौर निवासी आशा उर्फ गुड्डी, और शहर कोतवाली क्षेत्र के चिंतापुर (काशीपुर) की सुनीता शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में तीनों महिलाओं को जेल भेजने की पुष्टि की गई है।

शादी न होने वाले लड़कों को बनाते थे निशाना

सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने जानकारी दी कि यह गिरोह ऐसे परिवारों को निशाना बनाता था, जहां लड़कों की शादी नहीं हो रही होती थी। मास्टरमाइंड प्रमोद, जो सांडी थाना क्षेत्र के चिरागपुर बेहटी का रहने वाला है, इन परिवारों से संपर्क करता और पूजा को बहू बनाकर पेश करता। सुनीता को पूजा की मां और आशा को मौसी के रूप में पेश किया जाता। शादी के बाद मौका मिलते ही नकदी और जेवर लेकर फरार हो जाते।

नशीली चाय पिलाकर करते थे लूट

पूजा उर्फ सोनम दुल्हन बनकर घर में घुसती और भरोसा जीतने के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर नशीली चाय पिलाकर परिवार को बेहोश कर देती। इसके बाद घर में रखे कीमती गहने और नगदी लेकर फरार हो जाती थी। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने अलग-अलग जिलों में इसी तरह 13 शादियां कर ठगी करने की बात स्वीकार की है।

दो मुकदमे दर्ज, कई खुलासे

शहर कोतवाली में 23 जनवरी को नवाबगंज निवासी नीरज गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि 20 जनवरी को उसकी कथित पोती पूजा उर्फ सोनम और प्रमोद रजिस्ट्रार ऑफिस में शादी के लिए आए थे। इस दौरान वे 3.5 लाख रुपये के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए। वहीं, हरपालपुर क्षेत्र के प्रतिपालपुर निवासी राकेश कुमार ने 5 मार्च को रिपोर्ट दी कि पूजा उसके साथ बिना शादी के रह रही थी और नशीला पदार्थ देकर घर से सारा सामान लेकर चली गई।

गिरोह का सरगना अब भी फरार

गिरोह का मास्टरमाइंड प्रमोद अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान की जा रही है। पकड़ी गई पूजा के पास से दो जोड़ी पायल, एक जोड़ी कान के कुंडल, एक नथनी और 2,750 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना