Hardoi News: लोकसभा चुनाव ख़त्म होते ही निर्माण कार्यों के लिए सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है। शासन ने हरदोई जिले के नौ ग्रामीण सड़कों के लिए स्वीकृति दे दी है। शासन ने इन सभी 9 सड़कों के निर्माण के लिए 3 करोड़ 54 लाख से अधिक की राशि भी जारी कर दी है।
इस सभी मार्गों को बनवाने का कार्य पीडब्ल्यूडी को काम सौंपा गया है। इन सभी मार्गों के बन जाने से ग्रामीण क्षेत्रों की 50 हजार से अधिक आबादी को आवागमन में आसानी होगी।
लोक निर्माण विभाग की ओर से दी गई कार्ययोजना पर शासन ने मुहर लगाते हुए 9 मार्गों के निर्माण को स्वीकृति दी है। इन संपर्क मार्गों के लिए शासन की ओर से 3 करोड़, 54 लाख,07 हजार रुपये जारी कर दिए हैं।
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता एसके मिश्रा ने बताया कि शासन की ओर से 3 करोड़,54 लाख,07,हजार रुपये जारी कर दिए हैं. जल्द ही संपर्क मार्गों का काम शुरु कराते हुए उन्हें पूरा कराया जाएगा। नौ संपर्क मार्गों के बन जाने से इन मार्गों पर पड़ने वाले गांवों के करीब 50 हजार से अधिक लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।
इन मार्गो को मिली स्वीकृति
- पारा-करावां मार्ग से देवराज संपर्क मार्ग
- पिहानी-इटारा मार्ग से पकरिया पुरवा मार्ग
- पिहानी-कुर्रिया मार्ग से ककराली संपर्क मार्ग
- पिरोजपुर मार्ग से नंदापुर संपर्क मार्ग
- कुर्रिया-पिहानी मार्ग से रमपुुरा संपर्क मार्ग
- मवई मार्ग से पिपरी संपर्क मार्ग
- सोनौआ-शाहाबाद मार्ग
- पिपरी से अंजना विद्यालय तक संपर्क मार्ग
- मठवाल देवता मजरा मठ संपर्क मार्ग
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: बिजली से मौत हुई तो जेई पर होगी FIR
- Hardoi News: हरदोई में 6 एसआई समेत 18 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत