HomeहरदोईHardoi News: CDO ने टड़ियावां में किया औचक निरीक्षण, एडीओ का वेतन...

Hardoi News: CDO ने टड़ियावां में किया औचक निरीक्षण, एडीओ का वेतन रोका

Hardoi News: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सौम्या गुरूरानी ने विकास खंड कार्यालय टड़ियावां का निरीक्षण किया और विभिन्न विभागीय कार्यालयों, गौ आश्रय स्थल, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं आरआरसी केंद्र का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं मिलने पर अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी गई और आवश्यक निर्देश जारी किए गए।

विकास खंड कार्यालय में व्यवस्थाओं की जांच

सीडीओ ने विकास खंड कार्यालय में सामुदायिक शौचालय, स्टोर रूम, प्रेरणा कैंटीन, ब्लॉक सभागार, प्रशासनिक भवन और अभिलेखों का निरीक्षण किया। स्टोर रूम में अभिलेखों और अनुपयोगी सामग्री की छंटाई न होने पर पटल सहायक अजेश कुमार को चेतावनी दी गई और एक सप्ताह के भीतर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। ब्लॉक परिसर में स्थित पार्क के सौंदर्यीकरण और निष्प्रयोज्य भवनों के निस्तारण के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए गए।

एनआरएलएम में लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की प्रगति संतोषजनक न मिलने पर सीडीओ ने उपायुक्त श्रम रोजगार को बीएमएम को नोटिस जारी करने और लंबे समय से अनुपस्थित महेंद्र कुमार बीएमएम की संविदा समाप्त करने के निर्देश दिए।

पोषाहार में गड़बड़ी पर जांच के आदेश

बाल विकास परियोजना कार्यालय टड़ियावां के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पोषाहार की बोरियां फटी हुई पाई गईं, जिससे पोषाहार के जानबूझकर निकाले जाने की आशंका जताई गई। सीडीओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को मौके पर जांच कर दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

गौशाला में 155 पशु संरक्षित पाए गए, जबकि दो ग्रामीणों को सहभागिता योजना के तहत पशु सौंपे गए थे। सीडीओ ने गोबर के प्रबंधन और हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए।

खामियों पर नोटिस

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में निरीक्षण के दौरान शौचालय में फ्लश काम नहीं कर रहा था, जिस पर सीडीओ ने नाराजगी जताई। उन्होंने प्रभारी वार्डन प्रियंका सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए।

आरआरसी केंद्र टड़ियावां, जो वर्ष 2022-23 में बना था, असंचालित पाया गया। इस पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जताई और ग्राम पंचायत अधिकारी पूनम राज को नोटिस जारी कर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए।

साथ ही, ग्राम प्रधान रूबी गुप्ता पर पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्यवाही करने तथा आरआरसी केंद्र सुचारू रूप से संचालित होने तक सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) का वेतन रोकने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए गए।

निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभागीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना