Home हरदोई Hardoi News: किसानों ने आवारा मवेशियों को पुल पर खड़ा करके लगाया...

Hardoi News: किसानों ने आवारा मवेशियों को पुल पर खड़ा करके लगाया जाम

हरपालपुर/हरदोई: आवारा मवेशियों द्वारा फसल की बर्बादी से गुस्साएं किसानों ने सोमवार को बेडीजोर पुल पर आवारा मवेशियों को खड़ा करके विरोध प्रदर्शन किया। पुल पर मवेशियों के जमावड़ा से करीब दो घंटे तक यातायात बंद रहा है। एसडीएम ने मौके पहुंच कर किसानों को समझा बुझाकर यातायात बहाल कराया।

विकास खंड हरपालपुर क्षेत्र के इस कड़ाके की सर्दी के बीच आवारा मवेशी किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। इससे नाराज दहेलिया, बेडीजोर, बेहथर, परचौली गांव के किसानों ने सोमवार सुबह बेडीजोर पुल पर आवारा मवेशियों को घेर कर जमा किया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मवेशियों के पुल पर इकठ्ठा होने और किसानों के प्रदर्शन से जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही SDM सवायजपुर राकेश सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी हरपालपुर डॉ. संतोष वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा कर मामला शांत कराया। पुल पर जमा मवेशियों को हटवा कर परचौली गोशाला भिजवाया।

किसानों के प्रदर्शन के चलते पुल पर करीब दो घंटे तक यातायात बंद रहा। इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। पुलिस को कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य कराया।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...