हरदोई। हरदोई के स्थानीय होटल में ज़ी न्यूज़ यूपी और उत्तराखंड द्वारा उत्तर प्रदेश की बात हरदोई से कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि हरदोई के विकास के लिए मैंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी। उन्होंने कहा मैंने कभी गुंडों ,माफियाओं ,अराजकता तत्वों को पनपने नहीं दिया और उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने के लिए सदैव हरदोई जिला व पुलिस प्रशासन को पूरी स्वतंत्रता रहती है।
पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि विकास और औद्योगिक दृष्टि से हरदोई तेजी के साथ विकास कर रहा है ,संडीला इंडस्ट्रियल एरिया के अलावा जिले के कई अन्य जगहों पर तमाम बड़े-बड़े उद्योग स्थापित हो चुके हैं जिनसे हरदोई के हजारों बेरोजगार युवा रोजगार पा रहे हैं।
- यह भी पढ़ें –
- महान वैज्ञानिक डॉ होमी जहांगीर भाभा का जीवन परिचय (Biography)
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)
नरेश अग्रवाल ने कहा कि हरदोई में बालिकाओं की अच्छी शिक्षा के बेहतर इंतजाम हैं ,उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वह महिला सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए तमाम कार्यक्रम हरदोई जनपद में चलाए जा रहे हैं ।
हरदोई की जनता का प्रेम और विश्वास यही मेरी और मेरे परिवार की राजनीतिक पूंजी है: नरेश अग्रवाल
पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि हरदोई की जनता का प्रेम और विश्वास यही मेरी और मेरे परिवार की राजनीतिक पूंजी है ,जिसके बलबूते स्थानीय राजनीति नहीं बल्कि प्रदेश और देश की राजनीति मैं हरदोई की पहचान बनाने में सफल हो पाया हूं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती, सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल, हरदोई नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा मधुर, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ,अहिरोरी ब्लाक प्रमुख पन्ने सिंह ,प्रतिष्ठित समाजसेवी टिंकू त्रिवेदी ,रानू त्रिवेदी ,राजीव सिंह टेनी, सीतापुर के भाजपा नेता सागर गुप्ता समेत दर्जनों अन्य लोग मौजूद भी मौजूद थे।
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi News: राज्यमंत्री ने स्कूल के बच्चों के लिए सेंकी रोटियां. जाने पूरा मामला
- Hardoi News: फर्जीवाड़ा: 23 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, फर्जी तरीके से आवास योजना का लिया था लाभ
- Boult Rover स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 10 दिन तक चलेगी बैटरी, जानें कीमत