HomeहरदोईHardoi News: ई-श्रम पोर्टल पर प्लेटफॉर्म श्रमिकों का पंजीकरण जरूरी: हरदोई में...

Hardoi News: ई-श्रम पोर्टल पर प्लेटफॉर्म श्रमिकों का पंजीकरण जरूरी: हरदोई में चलेगा विशेष अभियान

Hardoi News: हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल पर पंजीकरण करने से श्रमिकों को सरकार की कई लाभकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा।

16 से 59 वर्ष के वर्कर्स करें पंजीकरण

सहायक श्रमायुक्त सत्यबीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे सभी श्रमिक जिनकी आयु 16 से 59 वर्ष के बीच है, वे ई-श्रम पोर्टल (register.eshram.gov.in) पर अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक खाता विवरण देकर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के बाद उन्हें यूएएन (UAN) नंबर प्राप्त होगा, जो सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक है।

प्लेटफार्म वर्कर्स को मिलेगा विशेष लाभ

सत्यबीर सिंह ने बताया कि फ्रीलांसर, ऑनलाइन ट्यूटर, गिग वर्कर्स, डिलीवरी बॉय, ओला-उबर के ड्राइवर, जोमैटो-स्विगी के कर्मचारी आदि जैसे प्लेटफार्म वर्कर्स इस पोर्टल पर पंजीकरण कर सामाजिक सुरक्षा कवरेज, नौकरी के अवसरों की जानकारी और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

ई-श्रम पंजीकरण से संबंधित अधिक जानकारी या सहायता के लिए इच्छुक श्रमिक सहायक श्रमायुक्त कार्यालय, सिनेमा चौराहा, हरदोई में संपर्क कर सकते हैं। अधिकारियों ने अपील की है कि अधिक से अधिक श्रमिक पोर्टल पर पंजीकरण कराएं ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके और वे सामाजिक रूप से सुरक्षित हो सकें।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना