Hardoi News: जनपद हरदोई की पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने चोरी की गई 10 मोटरसाइकिलें, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर जनपद में चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में थाना टडियाँवा पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। गहन पूछताछ के बाद आरोपी ने चोरी की कई वारदातों का खुलासा किया, जिससे पूरे वाहन चोर गैंग का खुलासा हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
- अजीत पुत्र मदन, निवासी ग्राम नयागांव, थाना टनियावा
- विजय बहादुर पुत्र सूरत, निवासी ग्राम बसनामऊ, थाना बिलग्राम
- कन्हैया पुत्र गुड्डू, निवासी ग्राम नयागांव, थाना टनियावा
- सत्यनाम पुत्र राजकुमार, निवासी ग्राम मदनपुर कुइया, थाना बघौली
- एक आरोपी सतनाम, जो चोरी की मोटरसाइकिलें खरीदता था
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: अनुनय झा बने हरदोई के नए जिलाधिकारी, जानिए उनका प्रेरणादायक सफर
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन
इन शातिर चोरों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे हरदोई के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिलें चोरी करते थे। बरामद की गई बाइकों में से तीन पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि चोर इन वाहनों को पहचान से बचाने की मंशा रखते थे।
इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को ₹25,000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है। इसके साथ ही विशेष सराहना के तौर पर उप निरीक्षक अभिषेक यादव व आरक्षी मोहित वन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।