Homeहरदोईहरदोई: नजूल की आवासीय भूमि बेचने वाले के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई:...

हरदोई: नजूल की आवासीय भूमि बेचने वाले के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई: नगर मजिस्ट्रेट

हरदोई: नगर पालिका क्षेत्र की नजूल की भूमि को बिना फ्रीहोल्ड कराए बेचने वाले के खिलाफ अब कड़ी कार्यवाही की जाएगी. यह जानकारी नगर मजिस्ट्रेट सदानंद गुप्ता ने दी.उन्होंने कहा है कि जानकारी मिली है, हरदोई नगर पालिका क्षेत्र में नजूल की आवासीय भूमि को बिना फ्रीहोल्ड कराए बेचा जा रहा है.

नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कुछ लोगों को नजूल की जो जमीन रहने के लिए di गयी थी सुनने में आया है कि उन जमीनों को भी बेचा रहा है. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति जिसका नाम धर्मराज है उसने ऐसा ही किया है उसके ऊपर कड़ी कानूनी कारवाही की गई थी, जो अब जेल में है.

नगर मजिस्ट्रेट ने यह बताया कि बिना अनुमति और अवैधानिक तरीके से क्रय-विक्रय किया जा रहा है. उन्होंने खा ऐसे jo भी प्रार्थना पत्र पाए जा रहे है उनके साक्ष्यों के अधर पर ऐसे लोगों पर कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

एंटरटेनमेंट न्यूज़