हरदोई: SRJ लान मे हरदोई युवा महोत्सव के फर्स्ट पोस्टर लांच हुआ। मुख्य अतिथि मिलन मिश्रा ने कहा उभरती हुयी प्रतिभाओं के लिए यह महोत्सव वरदान साबित होगा।
हरदोई युवा महोत्सव के आयोजक अंशू गुप्ता ने बताया कि हरदोई में पहली बार युवाओं के लिए दस दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हरदोई युवा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमो समेत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा इस युवा महोत्सव के माध्यम से युवाओं की प्रतिभा को निखारना ही इस महोत्सव का उद्देश्य है।
इस मौके पर अरुण गुप्ता, विशाल सेठ, गौरव शुक्ला, अंकित पाल, मुदित वाजेषयी, जीतू पाण्डेय, सूरज गुप्ता, प्रभात शुक्ला, मोनू विभाकर विजय शुक्ला, दुर्गेश गुप्ता, रजत पाठक, अभय शाह, अमनेन्द्र सिंह बब्बू, शिवा बाजपेयी, आयुष रस्तोगी, शास्वत गुप्ता, दक्ष राठौर, प्रांशू सिंह मौजूद रहे।
- यह भी पढ़ें :
- Hardoi News: दोस्तों ने ही दोस्त की गला रेतकर की निर्मम हत्या
- सपा-बसपा सरकार में जो गुंडे और माफिया राज कर रहे थे, वह योगी राज में जेल की हवा खा रहे हैं:नितिन अग्रवाल