HomeहरदोईHardoi News: मिलावटी शराब, नकली ढक्कन और रैपर के साथ 3 गिरफ्तार

Hardoi News: मिलावटी शराब, नकली ढक्कन और रैपर के साथ 3 गिरफ्तार

Hardoi News: शहर कोतवाली पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मिलावटी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नकली रैपर व ढक्कन भी मिले हैं। यह लोग ब्रांडेड कंपनियों के रैपर लगाकर मिलावटी शराब बेचने का काम करते थे।

शहर कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक गिरिराज सिंह, बद्रीनाथ व गिरीश कुमार के साथ पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने फ़रदापुर के शिव मंदिर के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।



गिरफ्तार लोगों में रामकृष्ण जनपद उन्नाव के थाना सगवर के चिलौली का रहने वाला है इसके साथ कोतवाली देहात क्षेत्र के कंथाथोक निवासी अखिलेश व मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में राघवपुर निवासी धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 20 लीटर मिलावटी शराब और बड़े पैमाने पर नकली ढक्कन रैपर बरामद किए हैं।

बताया जा रहा है कि यह लोग ब्रांडेड कंपनियों की मिलावटी शराब बनाकर बेचते थे। कोतवाल संजय पांडेय ने बताया है कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें